आज के दर्शन
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में शुक्रवार को भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया। शुद्ध घी और सिंदूर लगाकर भगवान गणेश के साथ-साथ रिद्धि-सिद्धि को गाजरी रंग के वस्त्र धारण कराए गए। भगवान गणेश, रिद्धि-सिद्धि को विभिन्न प्रकार के फूलों से बनी फूल माला पहनाई गई। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक मंदिर में आने वाले भक्तों से वैक्सीन का डोज लगवाने, मास्क पहनने की अपील की जा रही है। मंदिर परिसर में ही वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। हालांकि अभी यहां वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा रहा है। इसके अलावा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मंदिर परिसर में कोविड टेस्ट भी करती है। अधिकांश टीम हफ्ते में दो बार बुधवार और रविवार को परिसर में जांच के लिए आती है।
0 टिप्पणियाँ