कन्या और वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए रहेगा अच्छा समय, कुंभ सहित सात राशियों पर रहेगा सितारों का मिला-जुला असर
19 से 25 दिसंबर तक चंद्रमा मिथुन राशि से निकलकर कर्क से गुजरता हुआ सिंह राशि तक जाएगा। इन तीन राशियों में रहते हुए चंद्रमा पर सूर्य, बुध, मंगल, गुरु, शुक्र और शनि की दृष्टि पड़ेगी। सितारों की ये स्थिति 5 राशियों के लिए शुभ रहेगी। वहीं, अन्य सात राशियों पर इनका मिला-जुला असर रहेगा।
इस हफ्ते वृष राशि वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। मिथुन राशि वालों को किस्मत और सितारों का साथ मिलेगा। सिंह राशि वालों को प्रॉपर्टी के कामों में फायदा होगा। कन्या राशि वालों के लिए भी समय अनुकूल है। सफलता मिल सकती है। साथ ही वृश्चिक राशि वाले लोगों के रुके काम पूरे होंगे। इनके अलावा मेष, कर्क, तुला, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए समय सामान्य रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष - पॉजिटिव- इस सप्ताह आपके साथ कुछ ऐसी सुखद घटना होगी कि खुद भी आश्चर्येचकित रह जाएंगे। अपनी योग्यताओं को पहचानें। घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी तथा आपसी मेल मिलाप सबको खुशी प्रदान करेगा।
नेगेटिव- जमीन संबंधी कार्यों में कागजातों की अच्छे से जांच-पड़ताल अवश्य करें। कोर्ट केस संबंधी मामलों में अपने किसी शुभचिंतक से विचार-विमर्श अवश्य करें। हालांकि जरा सी समझदारी और सूझबूझ से काम बन जाएंगे।
व्यवसाय- कारोबार संबंधी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों के सुझाव को ध्यान में रखें। इससे आप और अधिक बेहतर निर्णय लिए पाएंगे। सरकारी कार्यालय में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती है, इसलिए सचेत रहने की भी जरूरत है।
लव- घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा। परंतु विपरीत लिंगी व्यक्तियों से बात करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण को नजरअंदाज ना करें। स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करें।
वृष - पॉजिटिव- इस सप्ताह अचानक ही कोई रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से तनाव दूर होगा। अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने के लिए आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में भी आपकी रूचि रहेगी। अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे।
नेगेटिव- इस समय कहीं भी पैसा निवेश करने संबंधी योजना ना बनाएं, क्योंकि नुकसानदायक स्थिति बन रही है। ज्यादा मेलजोल ना रखें, अपने काम पर ही ध्यान दें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से संबंधित उचित परिणाम ना मिलने से मन में कुछ उदासी रहेगी।
व्यवसाय- कोई भी काम या धन संबंधी लेन-देन करते वक्त कागजी कार्यवाही जरूर करें। कोई कानूनी मसला बन सकता है। साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बनी हुई हैं। भविष्य संबंधी योजनाओं को स्थगित रखें।
लव- पारिवारिक जीवन पर अपनी व्यवसायिक परेशानियों को हावी ना होने दें। क्योंकि इसका असर घर की सुख शांति पर भी पड़ेगा।
स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष जागरूक रहने की जरूरत है। हालांकि थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
मिथुन - पॉजिटिव- किसी उत्तम विचारधारा के व्यक्ति से इस सप्ताह मेल मिलाप आपको नई ऊर्जा प्रदान करेगा। स्पोर्ट्स से जुड़े विद्यार्थियों के लिए लाभदायक शुभ अवसर बन रहे हैं। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामलों में अधिक हस्तक्षेप ना करें, क्योंकि इसकी वजह से वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। आर्थिक स्थिति में भी कुछ उठा-पटक रहेगी। संतुलित बजट बनाकर रखना जरूरी है।
व्यवसाय- इस समय भाग्य और ग्रह गोचर आपके पक्ष में हैं। आप अपनी बौद्धिक क्षमता द्वारा कार्यप्रणाली को एक नया रूप देंगे और सफलता भी मिलेगी। इन समय शेयर्स जैसे कार्यो में अधिक पैसा ना लगाएं।
लव- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने अध्ययन व कैरियर के साथ खिलवाड़ ना करें।
स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी समस्या से राहत मिलेगी। और आप स्वयं को ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे।
कर्क - पॉजिटिव- इस सप्ताह घर के लिए किसी मूल्यवान वस्तु की खरीदारी में परिवार आपके साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा। आप अपने व्यक्तित्व को निखारने में भी ध्यान देंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में सफलता मिल सकती हैं।
नेगेटिव- कभी-कभी आपकी कटु वाणी दूसरों को नाराज कर देती है। अपनी इस कमी पर काबू पाना जरूरी है। इस समय धन संबंधी कोई नुकसान होने की भी स्थिति बन रही है। किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई फैसला गलत हो सकता है। बेहतर रहेगा कि कार्यक्षेत्र में जैसा चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। कोई नया काम शुरू करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा लोगों को विदेश संबंधी कोई उपलब्धि मिल सकती है।
लव- आर्थिक स्थिति को लेकर पति-पत्नी के बीच में कुछ मतभेद हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आपस में ही बैठकर गलतफहमी को सुलझा ले, इसका आंसर परिवार पर ना पड़ने दें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी पुरानी परेशानी से राहत मिलेगी। परंतु लापरवाही ना बरतें तथा सावधान रहें।
सिंह - पॉजिटिव- इस सप्ताह भाग्य का सितारा प्रबल होकर आपके रुके हुए कार्यों को गति प्रदान करने वाला है। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह व मार्गदर्शन पर अवश्य ध्यान दें। उनकी सलाह तथा आशीर्वाद आपके लिए वरदान साबित होगा। उचित समय का भरपूर उपयोग करें।
नेगेटिव- कोई भी नया कार्य अथवा निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह छानबीन कर लें। किसी के बहकावे में ना आएं। भावनाओं में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं।
व्यवसाय- पिछले कुछ समय से कार्यक्षेत्र में जो परेशानियां चल रही थी, उनमें आंशिक रूप से राहत मिलने की संभावना है। भूमि संपत्ति संबंधी कोई कार्य लाभदायक रहेगा। अजनबी लोगों पर भरोसा ना रखें।
लव- प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखना जरूरी है। विवाहित जीवन सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मौसम के अनुरूप अपना खानपान व दिनचर्या रखें।
कन्या - पॉजिटिव- इस सप्ताह पैतृक संपत्ति या वसीयत से जुड़े मामले हल हो सकते हैं, इसके लिए प्रयासरत रहें। अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में भी ध्यान दें। समय अनुकूल है आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। घर में किसी धार्मिक आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
नेगेटिव- किसी निकट संबंधी का ही कोई नकारात्मक व्यवहार आपको व्यथित कर सकता है। अपनी प्रत्येक योजना को गुप्त ही रखें। अन्यथा कोई इनका नाजायज फायदा उठा सकता है। धन संबंधी लेनदेन करते समय सावधानी रखना जरूरी है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों पर बहुत भरोसा न करके गतिविधियों पर अपनी उपस्थिति रखना जरूरी है। गैर कानूनी काम में रुचि ना लें। इस समय किसी प्रकार की इंक्वायरी अथवा पेनल्टी लगने की स्थिति भी बन रही है।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर के माहौल को सुखद बनाए रखने में सफल रहेंगे। तथा घर का वातावरण खुशनुमा और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से तनाव और गुस्सा हावी हो सकता है। जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल जैसी समस्या भी बढ़ सकती हैं।
तुला - पॉजिटिव- इस सप्ताह पारिवारिक लोगों के साथ शॉपिंग जैसे कार्यों में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। पारिवारिक व्यवस्था को भी उत्तम बनाए रखने में आपका प्रयास कामयाब रहेगा। घर में किसी अविवाहित सदस्य के लिए विवाह संबंधी रिश्ता आ सकता है।
नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी प्रकार की अनबन अथवा झगड़े जैसी स्थिति बन रही है। बेहतर यही होगा कि दूसरों के कार्यों में दखलअंदाजी ना करके अपने काम से ही मतलब रखें। संतान से संबंधित कार्य में भी व्यस्तता रहेगी।
व्यवसाय- व्यक्तिगत कामों की वजह से बिजनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। लेकिन चिंता न करें फिर भी काम चलते रहेंगे। ऑफिस में पेपर वर्क में गलती होने से आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी।
लव- पारिवारिक सदस्यों की एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना संबंधों को मजबूत करेगी। सभी के मिल-जुलकर काम करने से आपस में प्यार भी बढ़ेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय कुछ अनुकूल नहीं है। कुछ चोट वगैराह लगने की भी स्थिति बन रही है।
वृश्चिक - पॉजिटिव- समय अनुकूल है। रुके हुए काम सुचारू रूप से संपन्न होने लगेंगे। पड़ोस के किसी धार्मिक समारोह में जाने से मेल मिलाप खुशी देगा। घर संबंधी गतिविधियों में भी आपका सहयोग रहेगा।
नेगेटिव- कोई छोटी सी नकारात्मकता की वजह से आपका मन विचलित रह सकता है। अपनी मनःस्थिति पर नियंत्रण रखना जरूरी है। व्यर्थ के खर्चे की अधिकता रहेगी। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय- बिजनेस में अचानक ही स्थिति बेहतरीन होने से मन प्रसन्न रहेगा। विशेष रूप से स्त्री वर्ग से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। अगर कोई पार्टनरशिप करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलने के उचित योग बने हुए हैं।
लव- पारिवारिक तथा आर्थिक मामलों में जीवनसाथी का सहयोग आपको राहत देगा तथा वातावरण भी व्यवस्थित बना रहेगा।
स्वास्थ्य- मौसमी परेशानी जैसे जुकाम, खांसी आदि की परेशानी हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करना उचित रहेगा।
धनु - पॉजिटिव- इस सप्ताह पिछले कुछ कड़वे अनुभवों से सीखकर आप अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव लाएंगे, जो कि बेहतरीन साबित होंगे। जीवन में चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। घर में मेहमानों के आगमन से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। ध्यान रखें कि कोई अनजान व्यक्ति आपके साथ नजदीकियां बनाने की कोशिश करेगा, किसी के बहकावे में ना आएं। अपनी बनाई हुई नीतियों पर ही कार्य करें तो बेहतर रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में गतिविधि अपनी निगरानी में ही करवाएं। ध्यान रखें कि किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपके कार्य में गड़बड़ हो सकती हैं। नौकरीपेशा लोग अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण मधुर और सुखद रहेगा। प्रेम संबंध भी और अधिक मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- कभी-कभी अत्यधिक कार्य भार की वजह से घबराहट और बेचैनी जैसी स्थिति रह सकती हैं। मेडिटेशन और ध्यान इसका उचित इलाज है।
मकर - पॉजिटिव- सफलता पाने के लिए आपको अपनी ऊर्जा एकत्रित करके दोबारा से नई नीतियां बनाने की जरूरत है। हालांकि आप अपने मनोबल द्वारा सकारात्मक परिणाम हासिल कर सकते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी।
नेगेटिव- माता-पिता अथवा उनके समान किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद तथा मतभेद ना उत्पन्न होने दें। इतना ध्यान रखें कि मेहनत करने पर ही भाग्य आपका सहयोग करेगा। व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद ना करें।
व्यवसाय- अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना आपके बिजनेस के लिए सकारात्मक रहेगा। बीमा और इनकम टैक्स के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को बेहतरीन लाभ मिलने वाला है। ऑफिस में अपना ध्यान अपने काम पर ही रखें, किसी प्रकार की इंक्वायरी हो सकती हैं।
लव- पति-पत्नी आपसी सहयोग द्वारा पारिवारिक वातावरण को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सक्षम रहेंगे। मित्रों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी खुशनुमा प्रोग्राम भी बनेगा।
स्वास्थ्य- किसी-किसी समय तनाव और गुस्से जैसी स्थितियां हावी रहेगी। मेडिटेशन के लिए जरूर समय निकालें।
कुंभ - पॉजिटिव- इस सप्ताह किसी धार्मिक संस्था में सेवा संबंधी कार्यों में आपका विशेष योगदान रहेगा। कहीं से मन मुताबिक पेमेंट आने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा और कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी।
नेगेटिव- दूसरों पर ज्यादा विश्वास करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की अनिर्णय की स्थिति में परिवार के अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह लेना आपके लिए हितकर रहेगा।
व्यवसाय- विदेश संबंधी बिजनेस में फिर गति आएगी। टैक्स और लोन संबंधी मामलों को तुरंत निपटाने की कोशिश करें। सरकारी नौकरी में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से कार्य भार ज्यादा रहेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंधो में भी पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर व डायबिटिक लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। यह समय लापरवाही बरतने का बिल्कुल भी नहीं है। अपनी नियमित चेकअप पर अवश्य ध्यान दें।
मीन - पॉजिटिव- किसी धार्मिक यात्रा संबंधी पारिवारिक योजना बनेगी। संतान की किसी उपलब्धि से सुकून और राहत मिलेगी। युवा वर्ग भी किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस करेंगे और भविष्य संबंधी फैसले लेने के लिए हिम्मत आएगी।
नेगेटिव- दूसरों के हस्तक्षेप की वजह आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती हैं। बेहतर होगा कि कोई भी निर्णय स्वयं ही लें। किसी के साथ भी बातचीत करते समय अपने व्यवहार में कोमलता बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारोबार बढ़ाने का ऑफर मिलेगा। जो आने वाले दिनों में फायदेमंद साबित होगा। इस वक्त व्यापारिक गतिविधियों में कुछ परिवर्तन भी लाने की जरूरत है। राजकीय मामलों को ध्यान से करने की कोशिश करें।
लव- अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद परिवार के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें। इससे परिवार में आपसी प्यार व सामंजस्य बना रहेगा।
स्वास्थ्य- अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाकर रखें।
0 टिप्पणियाँ