श्रीनगर: फोटो- आबिद बट
इस सीजन में पहली बार शहर कोल्ड डे के करीब पहुंचा। शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री तक गिरकर 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिनभर सर्द हवा चली। रात का तापमान 11.7 डिग्री, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा।
दो दिन ऐसा ही मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। दिसंबर के बाकी दिनों में रात का पारा 10 से 12 डिग्री के आसपास रहेगा।
इसलिए सर्द रहा दिन
पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और उत्तर में बर्फबारी होने से उत्तरी हवा सीधे प्रदेश और इंदौर की ओर आ रही है, इसके कारण दिन का पारा तेजी से नीचे गिरा है।
कब होता है कोल्ड डे
जब रात का पारा 10 डिग्री या इससे नीचे जाए और दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री कम हो। शनिवार को रात का 11.7 डिग्री रहा इसलिए कोल्ड डे घोषित नहीं हुआ।
0 टिप्पणियाँ