इंदौर के साथ ही देशभर में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मंगलवार को भगवान गणेश का अभिषेक कर भव्य शृंगार किया गया। भगवान गणेश को श्वेत व सिल्वर रंग के वस्त्र पहनाए गए। उन्हें गेंदा, गुलाब व मोगरे फूल माला भी अर्पित की गई। रिद्धी-सिद्धी को गुलाबी व सिल्वर रंग वस्त्र पहनाए गए व गेंदा व मोगरे की माला पहनाई गई। भगवान गणेश के समक्ष कलश भी सिल्वर रंग का रखा गया जिससे अंदर का दृश्य काफी खूबूरसत है।
दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अब जल्द ही यहा कनाडिया रोड पर खजराना गणेश मंदिर तक 18 मीटर की सड़क बनाई जाएगी जिसका नाम खजराना गणेश मंदिर के नाम से होगा। इसके अलावा मंदिर परिसर में सुरक्षा सफाई व्यवस्था सोलर पैनल लगाने जैसे निर्णय भी लिए गए। मंदिर समिति ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और दूसरा डोज जरूर लगवाएं।
0 टिप्पणियाँ