चार बड़े शहरों में हर साल 1500 मौत वाहन दुर्घटनाओं में हो रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें 70 फीसदी मौतों की वजह नशा है।
दुर्घटना से मृत्यु में 4 में से 1 केस बिना नशे के होता है
इंदौर में सबसे ज्यादा मौत एक्सीडेंट से होती है। अधिकांश हादसों में मृतक के शरीर में नशा पाया जाता है। यदि चार केस आते हैं तो उसमें से बमुश्किल एक मृतक के शरीर में शराब नहीं होती है। 70% से ज्यादा की मौत नशे के कारण होती है। - डॉ. भरत वाजपेयी, फारेंसिक एक्सपर्ट
0 टिप्पणियाँ