ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के बाद परिवहन विभाग अब और व्यवस्थाएं ऑनलाइन कर रहा है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट, एड्रेस चैंज के साथ ही वाहनों के ट्रांसफर की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसी महीने के अंत या फिर जनवरी से यह व्यवस्थाएं ऑनलाइन कर दी जाएंगी। दरअसल, इन व्यवस्थाओं के ऑनलाइन होने से आवेदकों को आरटीओ नहीं आना होगा। अभी तक प्रदेश में लर्निंग लाइसेंस की व्यवस्थाएं ऑनलाइन हैं।
इससे आवेदकों को काफी फायदा भी हो रहा है। लोगों को आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि इससे आरटीओ में लोगों की भीड़ कम हुई है। अब डुप्लीकेट, रिन्युअल और वाहनों के ट्रांसफर की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से और फायदा होगा। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के अनुसार जल्द ही यह व्यवस्थाएं ऑनलाइन की जा रही हैं। इसे लेकर तैयारी चल रही है।
0 टिप्पणियाँ