Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में स्टूडेंट्स की पब में फ्रेशर पार्टी:क्लास बंक कर झूमे लड़के-लड़कियां, होल्कर कॉलेज मैनेजमेंट ने ऑर्गेनाइजर छात्र को थमाया नोटिस, प्रिंसिपल पर आ रहा दवाब

इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कॉलेज टाइम में पढ़ाई छोड़ पब में फ्रेशर पार्टी की। डांस फ्लोर पर जमकर डांस किया। कॉलेज के 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स पार्टी में शामिल थे। जानकारी लगने पर कॉलेज मैनेजमेंट ने पार्टी ऑर्गेनाइज करने वाले स्टूडेंट को कारण बताओ नोटिस दिया है। उसके पिता को भी कॉलेज में बुलाया है। मैनेजमेंट इस पूरे मामले को गंभीरता ले रहा है।

होलकर साइंस कॉलेज के सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स ने गुरुवार को एक पब में फ्रेशर पार्टी की। कई स्टूडेंट्स कॉलेज नहीं आए, जबकि कॉलेज में ऑफलाइन क्लास चल रही है। NSUI से जुड़े एक छात्र ने एक दिन पहले ही बुधवार से इसकी शिकायत की थी। बताया था कि स्टूडेंट्स इस तरह की पार्टी करने वाले हैं। गुरुवार को जब कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज टाइम में एक पब में फ्रेशर पार्टी आयोजित की तो लिखित शिकायत के आधार पर ये नोटिस जारी किया गया है।

पब में डांस करते स्टूडेंट्स।
पब में डांस करते स्टूडेंट्स।

पार्टी करने की जानकारी मिलने पर एक्शन
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरेश सिलावट ने बताया कि कॉलेज के सेकेंड ईयर के स्टूडेंट जितेंद्र डांगी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उसमें यह भी लिखा है कि क्यों न टीसी दे दी जाए। इसके साथ ही स्टूडेंट के पिता को भी कॉलेज में मिलने के लिए बुलवाया गया है। शिकायत में 8 स्टूडेंट्स के नाम हैं। जितेंद्र के अलावा जो नाम सामने आए है और पब में जो-जो स्टूडेंट्स गए थे, उनकी भी डिटेल निकाली जा रही है। वीडियो के आधार पर उन्हें आईडेंटिफाइ किया जा रहा है। हालांकि, स्टूडेंट्स ने इस पार्टी में होलकर कॉलेज का नाम का इस्तेमाल नहीं किया है।

VIDEO के आधार पर निकाल रहे जानकारी
कॉलेज मैनेजमेंट के पास जो VIDEO आए हैं, उसके आधार पर कॉलेज स्टूडेंट्स को आईडेंटिफाई किया जा रहा है। फिलहाल ये जानकारी मिली है कि कॉलेज के करीब 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स इस पार्टी में शामिल हुए थे। इसके अलावा वहां अन्य लोग भी थे। पब के जो VIDEO सामने आए है, इसमें कौन-कौन स्टूडेंट है, यह देखा जा रहा है। अगर स्टूडेंट्स होलकर कॉलेज का नाम इस्तेमाल करते पाए गए तो उन पर सख्त एक्शन लिया जाता।

फोन पर कहां बर्थ-डे पार्टी मना रहे है
प्रिंसिपल को जब पता चला कि तो उन्होंने एक स्टूडेंट को फोन भी लगाया। तब उस स्टूडेंट ने उन्हें ये बताया कि वे बर्थ-डे पार्टी मना रहे है। अब वीडियो सामने ने के बाद कॉलेज प्रबंधन का स्पष्ट कहना है कि कारण बताओ नोटिस का जवाब आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

प्रिंसिपल पर  रहा दवाब
प्रिंसिपल डॉ. सुरेश सिलावट के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों द्वारा फोन पर दवाब बनाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन उन्हें स्थिति स्पष्ट करते हुए मामले में सहयोग करने की बात कहीं साथ ही कहां कि अगर आप प्रिंसिपल होते तो क्या करते? प्रिंसिपल का साफ कहना है कि इस तरह से पार्टी कर वीडियो जारी करने के मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल पर राजनैतिक दवाब भी आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ