आज के दर्शन
वैसे तो खजराना गणेश मंदिर की ख्याति प्रदेश के साथ देशभर में है। रोजाना यहां सैकड़ों भक्त भगवान के दर्शन कर अपनी मन्नत मांगने आते हैं। शुक्रवार को खजराना गणेश का अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान को नए वस्त्र धारण करवाने के साथ ही विभिन्न फूलों से बनी माला पहनाई और आरती की गई। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर परिसर में वैष्णव सहायक ट्रस्ट के माध्यम से सामान्य कीमत पर डायलिसिस करवाया जाता है। यहां रोजाना कई लोग डायलिसिस करवाने आते है। बीते करीब पांच साल से डायलिसिस की व्यवस्था मंदिर परिसर में की गई है। यहां 8 डायलिसिस की मशीनें है जहां रोजाना डायलिसिस के लिए लोग आते है।
0 टिप्पणियाँ