मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को कोरबीवाक्स और कोवोवाक्स के टीकों और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर को मंजूरी दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "प्रधानमंत्री श्री मोदी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। कोरबीवाक्स और कोवोवाक्स के टीकों और एंटी-वायरल दवा मोलनुपिरवीर को मंजूरी एक बड़ा कदम है। अब हमारे पास 8 अधिकृत कोविड टीके हैं। यह हमारी आपातकालीन प्रतिक्रिया को बढ़ाएगा और कीमती जीवन बचाएगा।"
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्म-निर्भर भारत के लिए किए जा रहे लगातार प्रयास से भारत में पहली स्वदेशी RBD प्रोटीन वैक्सीन Corbevax और molnupiravir & Covovax का उत्पादन हुआ है। उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण ने भारत को ग्लोबल फार्मेसी में बदल दिया है।
0 टिप्पणियाँ