Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पांडे बने राष्ट्रीय खेल पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष

 



इंदौर 20 दिसम्बर। गत दिनों गुवाहटी में संपन्न हुई स्पोटर्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजेएफआई) की वार्षिक साधारण सभा के दौरान इंदौर के विकास पांडे उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
इंदौर स्पोटर्स राईटस् एसोसिएशन (इस्पोरा) के अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया की विकास पांडे लगातार सातवीं बार एसजेएफआई की राष्ट्रीय समिति में चुने गये है। सभी पदों पर आपसी सहमति से पदाधिकारीयों का चयन किया गया, लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए जिसमें इस्पोरा सचिव विकास पांडे विजयी हुए। देशभर की ईकाइयों मे पांडे के पक्ष में मतदान किया। इसके पूर्व भी पांडे एसजेएफआई में कार्यकारणी सदस्य, सहसचिव तथा उपाध्यक्ष पद पर रह चुके है। नई समिति में केरल के ए. विनोद अध्यक्ष तथा मुबंई के प्रशांत केनी सहसचिव चुने गए। वार्षिक सभा के दौरान निर्णय लिया गया की जल्द ही इंदौर को खेल पत्रकारों का राष्ट्रीय सम्मेलन सहित अन्य आयोजनों की मेजबानी सौंपी जा सकती है। पांडे के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर इस्पोरा सदस्यों, खेल पत्रकारों व विभिन्न खेल संगठनों ने उन्हें बधाई दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ