Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में सड़क दुर्घटना:स्कूल बस की टक्कर से ‌BSC सेकंड ईयर की छात्रा की मौत, 12वीं में टॉपर थी

 

  • आईटी पार्क चौराहे पर मंगलवार सुबह साढ़े 7 बजे हुआ हादसा

आईटी पार्क चौराहे पर मगलवार सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच स्कूल बस ने 19 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वह रीवा की रहने वाली थी। 12वीं में उसने टॉप किया था। इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्कॉलरशिप देकर उसे सम्मानित भी किया था।

इंदौर में होलकर साइंस कॉलेज से बीएससी सेकंड ईयर की पढ़ाई करने के साथ पीएससी की तैयारी भी कर रही थी। भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी के मुताबिक, छात्रा का नाम आंचल पटेल था। जीजा संदीप सिंह ने बताया कि वह रोज सुबह 7 से साढ़े 7 बजे के बीच भंवरकुआं क्षेत्र स्थित एक कोचिंग क्लास में पढ़ने जाती थी। 12वीं में वह 90 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई थी।

किसान परिवार से थी आंचल

आंचल के पिता उमेश कुमार पटेल किसान हैं। बड़ी बहन सीता और छोटा भाई मनीष रीवा में ही पढ़ाई कर रहे हैं। आंचल चाचा की बेटी गीता पटेल और अंकिता के साथ यहां कोचिंग कर रही थी। गीता खंडवा नाका पर ही किराए से रहती है।

फुटेज खंगाल रही हैं पुलिस टीमें

टीआई ने बताया कि हमारी टीमें इलाके में सीसीटीवी कैमरे तलाश रही हैं। लोगों ने पीली बस से हादसा होने की बात कही है। वह किस स्कूल की बस है इसका पता लगाया जा रहा है। अभी बस का नंबर नहीं आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ