स्टेट बार काउंसिल ने सोमवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमथ और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को पत्र भेजकर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए कोड ऑफ कंडक्ट जारी करने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि समय-समय पर जिला कोर्ट के जजेस के लिए प्रशिक्षण के प्रोग्राम आयोजित किए जाना चाहिए।
हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजेस उन्हें यह सिखाएं कि वकील और पक्षकारों से किस तरह व्यवहार किया जाए। काउंसिल के चेयरमैन शैलेंद्र वर्मा ने यह पत्र जारी किया है। वर्मा के मुताबिक काउंसिल के सदस्य और वकीलों से चर्चा के बाद ही कोड ऑफ कंडक्ट जारी करने के लिए पत्र तैयार किया था।
0 टिप्पणियाँ