Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर राउ इलाके के कांग्रेस विधायक ने पहनाई जैकेट:कंपकंपाते बुजुर्ग को MLA पटवारी ने स्वयं की जैकेट पहना दी

इंदौर राउ इलाके के विधायक अपने बेबाक बोल ओर काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। बुधवार सुबह सैर के दौरान प्याज का ठेला लगाने वाले बुजुर्ग को ठंड में कंपकंपाते देखा तो अपनी जैकेट उताकर बुजुर्ग को पहना दी। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उन्हें प्रशंसा मिल रही है।

वार्ड क्रमांक 75 में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पालदा इलाके में सुबह घूमने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ठेले पर एक बुजुर्ग को बिना स्वेटर के प्याज बेचते देखा। उन्होंने बुजुर्ग से गर्म कपड़ों का पूछा तो उसने रुपए नहीं होने की बात कही। इस दौरान पटवारी ने अपना जैकेट निकालकर बुजुर्ग को पहना दिया। इस दौरान वार्ड के कुछ लोग यह नजारा देखते रहे। इस दौरान किसी ने मोबाइल से पटवारी का वीडियो बना लिया ओर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

बेबाकी से नाता रहा पटवारी का
राउ विधायक जीतू पटवारी अपनी कार्यशैली को लेकर कई बार विवादों में भी आए है। अक्टूबर 2020 में पुलिस कंट्रोल रूम के घेराव के समय वह एएसपी राजेश रघुवंशी से भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। फरवरी 2021 में उन्होंने अलीराजपुर में एक आदिवासी महिला को धमकी दिए जाने के मामले में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान सीएसपी को आडे़ हाथ लिया था। यहां मंच पर ही उन्होंने सीएसपी को कानून का पाठ पढ़ाया था। इसके बाद सितंबर 2021 में पालदा क्षेत्र में दौरे को लेकर जीतू पटवारी नगर निगम के अफसर उतम यादव से भिड़ गए थे। जिसे लेकर तीन दिनों तक नाटकीय घटनाक्रम हुआ था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ