क्रिसमस और न्यू ईयर पर पहली बार पर्यटकों को ओरछा व हनुमंतिया में हेलिकॉप्टर राइडिंग का रोमांचक अनुभव मिलेगा। इतना ही नहीं, नए वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी दिखेंगी। पर्यटक पचमढ़ी व कान्हा में नेचुरल एंडवेंचर के साथ कड़ाके की ठंड व वेलनेस सेंटर का भी लुफ्त उठा सकेंगे। हम बता रहे हैं कि प्रदेश में कौन से टॉप 10 ऐसे स्पॉट हैं, जहां पर्यटकों को कुछ नया और एडवेंचर्स मिल सकता है।
पचमढ़ी: पर्यटकों में इसकी डिमांड ज्यादा
यहां खास: नीमघान एडवेंचर टूर, सैलानी आइलैंड में स्कूबा डाइविंग, पचमढ़ी की इकाई ग्लेन व्यू में वेलनेस सेंटर।
ठहरने की सुविधा: एमपी टूरिज्म के 12 होटल-रिसॉर्ट हैं, जो 1800 रुपए से लेकर 5340 रुपए रेंज के हैं। इसकी पर्यटकों में सबसे ज्यादा डिमांड है। अधिकतर होटल 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बुक हो चुके हैं। यहां 40 से ज्यादा प्राइवेट होटल- लॉज हैं। जो 12 रुपए से 12 हजार तक की रेंज में है।
दूरी: भोपाल से 229 किमी, इटारसी से 120 किमी, पिपरिया से 52 किमी।
बुकिंग- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
इसका रखें ख्याल: यहां का मौसम अभी 12-13 डिग्री सेल्सियस हो गया है। अगले कुछ दिन में और नीचे जाएगा। यहां सुबह-शाम कड़ाके की ठंड होगी। यहां जा रहे हैं तो गर्म कपड़े जरूर रखें।
हनुमंतिया: यहां दाे महीने चलेगा जल महोत्सव
यहां खास: 16 दिसंबर से यहां हेलिकॉप्टर से जॉय राइड सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। 5 मिनट की राइडिंग का प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपए चार्ज लगेगा। इसके अलावा दो महीने तक चलने वाला जल उत्सव 20 नवंबर से शुरू होगा जो 20 जनवरी तक चलेगा। एडवेंचर लवर्स के लिए वाटर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग व स्कूबा डाइविंग एक्टिविटीज होगी। कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
ठहरने की सुविधा: यहां विभाग का हनुमंतिया रिसॉर्ट है, जिसमें 10 रिसॉर्ट हैं। चार्ज 3590 से 5990 रुपए रोज है। यह 18 दिसंबर से 3 जनवरी तक फुल है। 21-22 दिसंबर को कुछ रिसॉर्ट खाली हैं। इसके अलावा प्राइवेट 100 टेंट हैं। प्रति टेंट 7500 रुपए चार्ज है।
दूरी: इंदौर से 138 किमी, खंडवा से 50 किमी।
बुकिंग जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
कान्हा: न्यू ईयर पर बैगा डांस के साथ ओपन डिनर का आयोजन
यहां खास: लॉकडाउन के बाद जून में खुले कान्हा नेशनल पार्क के अब चारों जोन पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। यहां क्रिसमस व न्यू ईयर पर विभाग के कुछ होटलों में बैगा डांस के साथ ओपन डिनर का आयोजन किया जाता है। कान्हा स्थित इकाई बघीरा जंगल रिसॉर्ट में वेलनेस सेंटर भी शुरू है।
ठहरने की सुविधा: यहां तीनों गेट जोन पर विभाग के तीन होटल-रिसॉर्ट समेत जुड़े हुए 9 प्लेस हैं। इसके अलावा प्राइवेट 35 होटल-रिसॉर्ट उपलब्ध हैं। यहां के ज्यादातर होटल-रिसार्ट 25 से 2 जनवरी के दौरान आधे फुल हो चुके हैं। यहां मप्र के साथ छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के पर्यटक ज्यादातर आते हैं। यहां 3 हजार से 16 हजार रुपए तक चार्ज लगता है।
दूरी: जबलपुर से 150-170 किमी, रायपुर से 225 किमी, नागपुर से 270, गोदिंया से 130 किमी।
संपर्क जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
इसका रखें ख्याल: यहां अभी रात का मौसम 12-13-20 डिग्री से. है। सुबह व रात को ठंड है, जो अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगी। सैर पर निकलने के लिए यहां गर्म कपड़े जरूर लेकर आएं। इन दिनों हवा चलने से तापमान गिरा है, इसलिए जैकेट-गर्म कपड़े जरूर साथ लेकर जाएं।
ओरछा: पर्यटकों के लिए हेलिकॉप्टर जॉय राइडिंग शुरू
यहां खास: यहां हफ्तेभर पहले से पर्यटकों के लिए हेलिकॉप्टर जॉय राइडिंग शुरू की गई है। इसका किराया 10 मिनट का 4 हजार व 7 मिनट का 3 हजार रुपए रखा गया है। हेलिकॉप्टर में पर्यटक को ओरछा व झांसी तक घुमाया जाता है। यहां की खासियत ओरछा में रिवर राफ्टिंग की है। राम मंदिर भी प्रसिद्ध है।
ठहरने की सुविधा: यहां विभाग का एक हैरिटेज व एक रिसॉर्ट है।,जिसका किराया 4500 से लेकर 19 हजार रुपए तक है। हैरिटेज में 8 रूम व रिसॉर्ट में 30 रूम हैं। 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक अधिकतर बुक हैं। इसके अलावा यहां प्राइवेट 25 होटल-लॉज हैं, जिनका किराया 400 से 18 हजार तक है।
दूरी: ग्वालियर से 113 किमी, खजुराहो से 155 किमी, झांसी से 16 किमी।
इसका रखें ख्याल: यहां इन दिनों 7-8 डिग्री सेल्सियस मौसम हो गया है। कड़ाके की ठंड हो रही है, जो अगले कुछ दिनों और पड़ेगी। यहां आ रहे हैं तो हैवी वूलन या गर्म कपड़े जरूर रखें।
बुकिंग जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
पेंच: सबसे खास मादा बाघ और उसके 5 बच्चे को देखना
यहां खास: अभी यहां सबसे खास मादा बाघ व उसके 5 बच्चे को देखना है। इसके अलावा यहां सफारी, कोकल लेक बोटिंग, बर्ड वॉच व नेचर वॉक है। कुछ होटल वेलनेस सेंटर व स्पा चला रहे हैं। यहां ट्री हाउस और मचान से जंगल का व्यू भी देखा जा सकता है। यहां टूरिज्म के एक होटल के साथ 30 प्राइवेट रिसोर्ट-होटल हैं। 95 फीसदी में 3 जनवरी तक बुकिंग हो गई है। यह 2800 से 28 हजार रुपए तक के रेंज में हैं।
इसका ख्याल रखें: यहां इन दिनों अच्छी ठंड है। गर्म कपड़े लेकर आएं। इसके अलावा हर होटल में पर्यटकों को बोनफायर की सुविधा दी जा रही है।
बुकिंग जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
बांधवगढ़: यहां की सफारी सबसे खास
यहां खास: बांधवगढ़ में सबसे खास है यहां की सफारी का अनुभव। टूरिज्म विभाग से जुड़े 6 और प्राइवेट के 40 होटल-रिसॉर्ट हैं। 25 दिसंबर से एक जनवरी तक 90 फीसदी होटल-रिसॉर्ट बुक हैं। यहां डीजे की मनाही है तो पर्यटकों के लिए फोक डांस का आयोजन किया जाता है। प्राइवेट होटल- रिसोर्ट की रेंज 2000 से 35 हजार रुपए तक है।
इसका ख्याल रखें: यहां अभी 10-12 डिग्री से. के आसपास तापमान है। आने वाले दिनों में और ठंड पडे़गी। इसके लिए गर्म कपड़े लेकर जाएं।
बुकिंग जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
पन्ना: यहां घूमने के लिए नेशनल पार्क
यहां खास: पन्ना में घू्मने के लिए नेशनल पार्क है, जहां बाघ समेत अन्य जानवर देखने को मिलते हैं। इसके अलावा पांडव गुफा, श्री पद्मावती देवी मंदिर, प्राणनाथजी मंदिर, पद्मावती पुरी धाम, छत्रसाल पार्क, अजयगढ़ तेल समेत अन्य स्पॉट हैं। यहां तेंदू लीफ जंगल रिसोर्ट, केन रिवर लॉज खास आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा 10 से ज्यादा होटल-रिसोर्ट हैं। यहां क्रिसमस व न्यू ईयर के लिए 2 जनवरी तक 80 फीसदी से ऊपर की बुकिंग हो चुकी है।
इसका ख्याल रखें: यहां अभी 18-20 डिग्री से. के आसपास मौसम है। मौसम विभाग के अनुसार 25 दिंसबर के बाद यहां बादल छाएंगे और ठंड बढ़ेगी। गर्म कपड़े लेकर ही जाएं।
बुकिंग जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
अमरकंटक: नर्मदा उद्गम के साथ मौसम सबसे खास
यहां खास: नर्मदा नदी उद्गम के साथ यहां का मौसम ही सबसे खास होता है। इसके अलावा सोनमुड़ा, श्रीयंत्र मंदिर, अमरेश्वर महादेव मंदिर, ज्वालेश्वर महादेव मंदिर, सर्वोदय जैन मंदिर के साथ दूधधारा व कपिल धारा मुख्य स्पॉट हैं। यहां के आसपास का नेचर लोगों को खूब लुभाता है। पेंड्रा रोड-शहडोल से काफी पास है। यहां टूरिज्म विभाग का एक होटल समेत 20 से ज्यादा प्राइवेट होटल व कई धर्मशालाएं हैं। यहां भी अधिकतर होटल-धर्मशाला नए साल के लिए 80 फीसदी बुक हैं।
इसका ख्याल रखें: यहां इन दिनों अच्छी ठंड है। आने वाले हफ्ते में और तापमान गिरेगा। गर्म कपड़े जरूर रखें।
बुकिंग जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
मढ़ई: यहां की सफारी और नेचर लोगों को लुभाते हैं
यहां खास: होशंगाबाद जिले का मढ़ई सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है। यहां सफारी के साथ आसपास के नेचर लोगों को लुभाते हैं। मुख्य रूप से यहां मढ़ई में नौका राइडिंग, केनू में वन्यप्राणी देखना, चूरना का व्यू देखने वाला है। केनो वाटर राइडिंग व तवा रिसॉर्ट के नजारे का अलग मजा है। यहां टूरिज्म से जुड़े तीन होटल व प्राइवेट के 10 से ज्यादा होटल-रिसॉर्ट हैं।
इसका ख्याल रखें: यहां का मौसम अगले कुछ दिनों में 5-6 डिग्री से. तक चला जाएगा। घूमने आने वाले अपने साथ गर्म कपड़े व यहां की ठंड से बचने के उपाय जरूर करें।
बुकिंग जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
मांडू: किला-महल के साथ नेचर व्यू स्पॉट
यहां खास: इंदौर-धार से लगा हुआ मांडू प्रदेश के सबसे आकर्षण टूरिस्ट स्पॉट है। यहां रानी रूपमती महल, बाज बहादुर किला, जहाज महल, हिंडोला महल, जल महल, रेवा कुंड, अशर्फी महल, हाथी महल, नेचर व्यू पाॅइंट के साथ अन्य सुंदर लोकेशन हैं। टूरिज्म विभाग के मालवा रिसॉर्ट में 22 रूम और मालवा रिट्रीट में 8 रूम हैं। इसके अलावा 11 प्राइवेट होटल भी हैं। यहां भी 25 से 31 दिसंबर तक पैक की स्थिति है। रिसॉर्ट में डीजे व बोन फायर डिनर रहेगा।
इसका ख्याल रखें: यहां पिछले दो दिन से हवा चलने के कारण ठंड बढ़ी है। यहां के लिए गर्म कपड़े जरूर साथ रखें।
बुकिंग जानकारी- www. mptourism.com व www.mpstdc.com से संपर्क नंबर व ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
मप्र में स्पॉट के साथ एक्टिविटीज व एडवेंचर के लिए सर्किट बना रहे हैं: शिल्पा गुप्ता
मप्र पर्यटन बोर्ड की एडीएम शिल्पा गुप्ता ने बताया कि इस साल कोरोना के मामले कम होने व फुल वैक्सीनेशन होने से लोग परिवार के साथ घूमने के प्लान बना रहे हैं। सभी लोकेशन डिमांड में है। अब बोर्ड ऐसा सर्किट बना रहा है, जिसमें टूरिस्ट अपनी पंसदीदा लोकेशन जाएं तो वह वहीं तक सीमित न रहें, बल्कि आसपास के अन्य स्पॉट के साथ एक्टिविटीज व एडवेंचर का भी अनुभव ले सकें। इस बार ओरछा व हनुमंतिया में हेलिकॉप्टर राइडिंग का अुनभव नया रहेगा। इसके अलावा वेलनेस सेंटर व अन्य सुविधाएं भी बढ़ी हैं।
नोट- टूरिज्म विभाग के अलावा पर्यटक ट्रैवलिंग वेबसाइटस के जरिए प्रदेश के इन टूरिस्ट स्पॉट की बुकिंग कर सकते हैं। सीजन के अनुसार चार्ज में अंतर हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ