मध्यप्रदेश में बैकलॉग पदों पर एक साल में भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही, इंदौर में अलग-अलग केंद्र बनाकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि समस्याओं का समाधान संवाद करके किया जाए। इसके लिए इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में रहकर पढ़ने वाले जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों और समस्याओं को दूर कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इंदौर में एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में कही। उन्होंने जनजातीय विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में इंदौर में रहकर अध्ययन कर रहे खंडवा में आशापुर के बीएससी के छात्र जितेन्द्र ने कहा, यह अच्छा अवसर है, जहां कई विद्यार्थी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रख सकते हैं।
अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के नाम से जानी जाएगी सड़क
मुख्यमंत्री ने टंट्या मामा चौराहा से तेजाजी नगर (अंडरपास) तक सड़क विस्तारीकरण के तहत 6 लेन सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण काम का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से होगी।
स्कीम 140 .g>अब स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईडीए की स्कीम 140 को स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा। राऊ विधानसभा क्षेत्र में पालदा से आरटीओ रोड का चौड़ीकरण काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस विधानसभा में स्थापित कॉलेज को अगले सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट तक बना दिया जाएगा। यहां अब साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासेस शुरू की जाएंगी। खंडवा रोड पर मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए सर्वे कराया जाएगा और यदि सर्वे में स्टेशन बनाने की फिजिबिलिटी पाई जाती है, तो उसके प्रस्ताव को बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2028 तक इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो रेल चलाने के लिए सर्वे होगा।
इंदौर मेरे सपनों का शहर है, विकास में बाधा नहीं आने दूंगा
खंडवा रोड निर्माण काम के भूमिपूजन और आवासीय इकाइयों के लोकार्पण में मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इसकी शान मैं कभी कम नहीं होने दूंगा। इस शहर के विकास के रास्ते में बाधा नहीं आने दूंगा।
0 टिप्पणियाँ