Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगर निगम की कार्रवाई:पाटनीपुरा सब्जी मंडी की आड़ में ओटलों पर था 10-10 फीट कब्जा; 100 शेड तोड़े, 40 ठेले जब्त

 

कब्जों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया। - Dainik Bhaskar
कब्जों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया।

नगर निगम की रिमूवल गैंग ने मंगलवार को पाटनीपुरा में फुटपाथ और सड़क पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान 10-10 फीट तक कब्जा कर बनाए शेड तोड़ दिए और ठेले भी जब्त कर लिए। इस दौरान लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि वे अब कब्जा नहीं करें। लोगों को उकसाने वालों की भी पहचान की जा रही है, उन पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने बताया पाटनीपुरा रोड की सब्जी मंडी सोमवार को ही हटा दी गई थी। इसके बावजूद 100 से ज्यादा लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा करते हुए सब्जी के ओटले व दुकान लगा ली थी। इस पर पाटनीपुरा चौराहे से राममंदिर तक कार्रवाई की गई। इस दौरान 100 से ज्यादा शेड तोड़े गए और 40 से ज्यादा ठेलों को जब्त कर लिया गया।

कुछ लोगों ने विवाद किया लेकिन सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे ने लोगों को हटाकर कार्रवाई कर दी। यहां पहले भी कार्रवाई हुई थी लेकिन लोगों ने दोबारा कब्जा कर लिया था। इस बार फिर से कब्जा न हो इसके लिए सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक रिमूवल टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

राजकुमार ब्रिज और भंडारी ब्रिज के नीचे किया शिफ्ट

यहां के सब्जी विक्रेताओं को राजकुमार ब्रिज और भंडारी ब्रिज के नीचे बोगदों में शिफ्ट किया है। वहां पर उन्हें किसी प्रकार की परेशान न हो इसके लिए भी व्यापारियों से लगातार बात की जा रही है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया मालवा मिल, राजकुमार मिल और पाटनीपुरा सब्जी मंडी के बाद अब जीडीसी कॉलेज के सामने लगने वाली सब्जी मंडी हटाई जाएगी। ठेलेवालों को फेरी लगाकर काम करने की कोई मनाही नहीं है लेकिन ट्रैफिक बाधित नहीं होने दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ