Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम की कार्रवाई:10 साल से जमी सब्जी मंडी हटाई, फिर 30 फीट चौड़ी दिखने लगी पाटनीपुरा मेन रोड


दोबारा न जमे सब्जी वाले, इसके लिए निगम की टीम हर दिन निगरानी करेगी। - Dainik Bhaskar
दोबारा न जमे सब्जी वाले, इसके लिए निगम की टीम हर दिन निगरानी करेगी।

2 नंबर विधानसभा में 10 साल से सड़क पर लग रही पाटनीपुरा सब्जी मंडी को सोमवार को निगम के रिमूवल अमले ने हटा दिया। सब्जियों के ठेले हटने के बाद पहली बार वाहन चालकों को 30 फीट चौड़ी सड़क मिल रही है। पाटनीपुरा से भमोरी तक लगने वाली इस सब्जी मंडी को इससे पहले हटाने के 10 से ज्यादा प्रयास हुए, लेकिन हर बार ठेले वाले फिर जम जाते थे।

चार साल पहले हटाने पर हुआ था हंगामा- 2019 में तत्कालीन निगमायुक्त आशीष सिंह ने कार्रवाई कर मंडी को हटवाया था, तब जमकर हंगामा हुआ था। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा मंगलवार सुबह फिर से टीम यहां जांच करेगी, ताकि ठेले फिर से न लगे। इससे पहले निगम मालवा मिल और राजकुमार सब्जी मंडी हटा चुका है। दोनों मंडियों को राजकुमार ब्रिज और भंडारी ब्रिज के बोगदों में जगह दी गई है।

मंडी हटने का सबसे बड़ा फायदा ट्रैफिक को; BRTS की इस समानांतर सड़क पर हर दिन डेढ़ से दो लाख वाहन निकलते हैं

  • डेढ़ सौ से ज्यादा सब्जी के ठेलों, दुकानों के कारण 30 फीट चौड़ी सड़क सिर्फ 8 से 10 फीट चौड़ी रह गई थी।
  • यहां से सब्जी मंडी हटाने के लिए पिछले 10 साल में 10 से ज्यादा बार प्रयास हुए, लेकिन हर बार सफलता नहीं मिली।
  • सब्जी मंडी हटते ही अब मालवा मिल से विजय नगर के बीच रोज डेढ़ से दो लाख वाहन चालकों को जाम में फंसने से राहत मिलेगी।
  • पूर्व को पश्चिम से जोड़ने वाली यह मुख्य वैकल्पिक सड़क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ