Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई:आज से 10 जनवरी तक महाकालेश्वर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित

 

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अवधि को बढ़ा दिया है। श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ और कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है। निर्णय के मुताबिक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध आज से यानी मंगलवार से 10 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहले यह प्रतिबंध 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था।

इस दौरान परम्परागत पुजाओं में सम्मिलित होने वाले पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, व ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह एवं नंदीहॉल में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया था।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि 10 जनवरी तक श्रद्धालु नंदीमंडप के पीछे गणेशमण्डप के बेरिकेड्स से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ