Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देश के 100 शहरों की स्मार्ट सिटी रैंकिंग में पहली बार इंदौर नंबर 1 बन गया है

  • देश के 100 शहरों की स्मार्ट सिटी रैंकिंग में पहली बार इंदौर नंबर 1 बन गया है। फरवरी में जहां इंदौर की रैंकिंग सातवें पायदान पर थी, मई में दूसरे नंबर पर आने के बाद फिर तीसरे पायदान पर पहुंच गई थी। बुधवार को शहरी एवं आवास मंत्रालय द्वारा जारी की गई स्मार्ट सिटी रैंकिंग में इंदौर 102.08 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया स्मार्ट सिटी की रैंकिंग के इस नए पैटर्न में 7 पैरामीटर पर अंकों की गणना की गई है।

इसमें ग्रांट और बिना ग्रांट के कार्य पूरा होने, फंड ट्रांसफर, फंड का इस्तेमाल, मीटिंग, प्रोजेक्ट ऑर्डर और कुल खर्चे के अंक तय फार्मूले से निकाले जाते हैं। इसमें इंदौर को पहले पैरामीटर में सर्वाधिक 19.73 अंक मिले, क्योंकि इंदौर ने शासन से प्राप्त 600 करोड़ से ज्यादा का फंड इस्तेमाल कर लिया है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट ऑर्डर में 20 अंक मिले हैं, क्योंकि इंदौर स्मार्ट सिटी के लगभग सभी बड़े प्रोजेक्ट के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं।

5432 करोड़ के 221 प्रोजेक्ट

इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा 5432 करोड़ के 221 प्रोजेक्ट लिए गए हैं। 276 स्के. किमी के पेन सिटी एरिया के साथ 3 स्के. किमी के एबीडी एरिया को लिया गया है। 1000 हजार करोड़ मेें 600 करोड़ मिल चुके हैं।

ये हैं बड़े प्रोजेक्ट्स

  • सात मंजिला राजबाड़ा का जीर्णोद्धार
  • 83 करोड़ की लागत से ओल्ड मराठी स्कूल का कायाकल्प
  • 4.23 करोड़ से मल्हारराव होलकर छत्री का जीर्णोद्धार
  • 30 करोड़ में गोपाल मंदिर कॉम्प्लेक्स सहित अन्य निर्माण।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ