Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दोस्त निकले दगाबाज:दो ने छात्र को पार्टी दी, दूसरे दोस्त कमरे में रखे 10 लाख रुपए चुरा ले गए

पुलिस गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
  • मकान खरीदने के लिए पिता ने भेजे थे रुपए, 700 कैमरे देखकर पुलिस ने पकड़े आरोपी

उप्र से इंदौर आकर पढ़ाई कर रहे छात्र के घर से सनसनीखेज चोरी हो गई। चोरों ने बिना ताला तोड़े 10 लाख रुपए चुरा लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने 700 कैमरे खंगालने के बाद खुलासा किया कि चोरी उसी के चार दोस्तों ने की है। डीसीपी जोन-4 राजेशसिंह के अनुसार भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी को अंबिकापुरी में रहने वाले पीएससी के छात्र शुभम राय ने चोरी की शिकायत की थी।

छात्र ने बताया था कि वह पांचवीं क्लास से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। अब उसके गांव से किसान पिता ने मकान खरीदने के लिए 10 लाख रुपए भेजे थे। उसे इंदौर में 18 लाख रुपए में एक फ्लैट खरीदना था। उसने रुपए अपने लैपटॉप के बैग में रख दिए थे। यह बात उसके तीन दोस्तों को पता थी। दो दिन पहले वह अपने दो दोस्तों के साथ महू में पार्टी मनाने गया था।

वापस आकर देखा तो रुपए चोरी हो चुके थे। चोर घर से लैपटॉप का बेग, दस्तावेज और 10 लाख रुपए ले गए। पुलिस ने जांच के बाद उसके चार दोस्तों सौरभ मीणा, वरुण वैद्य, दिनेश राजौरिया और आदित्य को गिरफ्तार किया है। सौरभ और वरुण ने पुलिस को बताया कि उनकी नीयत पैसा देखकर खराब हो गई थी, इसलिए इन चारों ने प्लान बनाया।

छात्र की बाइक और कमरे की चाबी मांगकर ले जाते थे दोस्त

आरोपियों की शुभम से दोस्ती थी, इसलिए वे उसकी बाइक और कमरे की चाबी ले लेते थे। इसी से साबुन पर छापकर उन्होंने दूसरी चाबी बना ली। फिर प्लान के मुताबिक सौरभ और वरुण पार्टी करने के बहाने शुभम को महू ले गए। तब तक दिनेश और आदित्य कमरे पर आए। उन्होंने चोरी की और माल महालक्ष्मी नगर ले गए। उनके पास से पुलिस ने नौ लाख रुपए जब्त किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ