Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ा नशा:बस से उतरे,10 लाख की बाउन शुगर के साथ पकड़ा गए

 

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए जावरा के दो लोगो को 10 लाख की बाउन शुग्रर के साथ पकड़ा है। आरोपी इंदौर बस से पहुंचे थे। जिन्हें अरबिदों के यहां उतरते ही पुलिस ने दबोच लिया। दोनो को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद एक दिन का रिमांड लिया गया है। आरोपियो से डिलेवरी देने वालो की जानकारी ली जाएगी।
SI पन्नालाल ने बताया कि पकड़ाए आरोपियों का नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र रईस खान निवासी लगड़ापुरा स्टेशन रोड़ जावरा और शेर मोहम्मद उर्फ शेरा पुत्र अब्दुल कादिर निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा है। दोनो आरोपियों से करीब 100 ग्राम बाउन शुग्रर जब्त की गई है।
कमीशन पर भेजा था माल
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि दोनो अरबिदो अस्पताल के यहां डिलेवरी देने वाले थे। यहां बाईक पर युवकों को माल देना था। लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों को माल की डिलेवरी करने को लेकर कमीशन मिलने वाला था। आरोपियों ने नारकोटिक्स विभाग को जावरा से एक व्यक्ति से माल लाना बताया है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक डिलेवरी लेने वालो का गाड़ी नंबर ही आरोपियों को बताया गया था। उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ