Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीसरी लहर में पहली बार एक हजार पार:कोरोना के 1169 नए मरीज मिले, एक्टिव केस बढ़कर 4825 हुए

इंदौर में मंगलवार को मिली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक हजार से पार मरीज मिले हैं। इस दिन 1169 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दिन 9610 सैंपलों की जांच की गई। अब एक्टिव केस बढ़कर 4825 हो गई है। इसके पूर्व दूसरी लहर में 18 मई को 1153 तथा 17 मई को 1262 मरीज मिले थे।

शहर में तीन दिन से रोज 600 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चौथे दिन 948 नए पॉजिटिव आए हैं। यह तीसरी लहर में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही संक्रमण दर जो एक दिन पहले 6.71 % थी, अब बढ़कर 9.52 % हो गई है।

आशंका है कि इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के भी काफी लोग हैं क्योंकि दो दिन से कोरोना ने यहां भी तेजी से पैर पसारे हैं। इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3869 हो गई है जबकि 261 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 945 नए मरीजों में सबसे ज्यादा लसूडिया में 86, राजेंद्र नगर में 66 व भंवरकुआ में 57 पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके पूर्व 25 मई 2021 को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 937 पॉजिटिव आए थे। उस दौरान संक्रमण दर 9.77 % थी। खास बात यह कि 21 माह के कोरोना काल में 32 लाख सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। यानी हर दिन औसतन 5100 सैम्पलों की टेस्टिंग हुई है।

इंदौर में मार्च 2020 के आखिर हफ्ते में कोरोना के 5 मरीज मिले थे। इसके बाद शुरू हुई पहली लहर, फिर अप्रैल 2020 में दूसरी लहर तथा तथा दिसंबर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर अभी जारी है। मंगलवार को तीसरी लहर में अब तक सबसे पॉजिटिव पाए गए। इससे चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। भले ही अधिकांश मरीजों को ए सिम्टोमैटिक हैं लेकिन अब सैम्पल टेस्टिंग पर जोर देना जरूर हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ