कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को जिले में 137 नए संक्रमित मिले। 1 मरीज की मौत भी हो गई। इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा अब 1396 पर पहुंच गया है। संक्रमण दर भी 1.85 फीसदी हो गई है। नए मरीजों की बात करें तो इससे पहले बीते साल 8 जून को 144 मरीज मिले थे।
इधर, तीसरी लहर के मद्देनजर अब रेलवे स्टेशन परिसर में बिना मास्क घूमते हुए मिलने पर 500 रुपए जुर्माना लगेगा। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए अब रेलवे स्टेशन परिसर में सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए सभी टिकट निरीक्षक, पर्यवेक्षकों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ