इंडियाज बेस्ट डांसर 2 : सोनी टीवी के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर के सीजन 2 (India’s Best Dancer 2) को इस सीजन का बेस्ट का नेक्स्ट (Best ka Next) अवतार मिल गया है. महाराष्ट्र के पुणे (Pune) शहर की डांसर सौम्या कांबले (Saumya Kamble) ने इस सीजन की ट्रॉफी (Winner) अपने नाम कर दी है. सौम्या कांबले को सोनी एंटरटेनमेंट की ओर से 15 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया गया और इसके साथ साथ उन्हें एक शानदार गाड़ी भी इनाम के तौर पर दी गई है. इस पूरे सीजन में बतौर कोरियोग्राफर सौम्या को गाइड करने वाली कोरियोग्राफर वर्तिका झा (Vartika Jha) को भी इस खास मौके पर सम्मानित किया गया है. वर्तिका झा को 5 लाख का चेक दिया गया है. आपको बता दें, वर्तिका की यह लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 1 के कोरियोग्राफर टाइगर पॉप को भी कोरियोग्राफ किया था. बेस्ट 5 फाइनलिस्ट में से जयपुर के गौरव सरवन को फर्स्ट रनर अप और ओडिशा की रोजा राणा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया है. असम के रक्तिम ठाकुरिया को इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला तो जमरूध को चौथा स्थान दिया गया. इन सभी कंटेस्टेंट्स को भी 1 लाख रूपए का चेक दिया गया.
0 टिप्पणियाँ