Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिकासी.से. स्कूल नंबर 2 में 73वेंगणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया

 

सिकासी.से. स्कूल नंबर 2 में 73वेंगणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।इस पावन अवसर पर सम्मानीय मुख्य अतिथि श्रीमान एस.एम. अय्यर(ट्रस्टी,सिकाएजुकेशनट्रस्ट)द्वारा ध्वजारोहणकियागया।मुख्य अतिथि केस्वागत वंदन व परिचय के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संविधान के महत्व को बताते हुए भाषण व देशभक्ति से ओतप्रोत कविता वाचनकाकार्यक्रमकिया गया।शिक्षकगण द्वारा मधुर देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई ।मुख्य अतिथि महोदय ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना करदेशके प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन की अपील की।प्राचार्य महोदया श्रीमती सुजा एस. मैथ्यू द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती सुरेखा शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में एस.एम.सी.सदस्य श्रीमती सावित्रीपी.बाबूजी,श्रीमती रश्मि अय्यर,प्राचार्या सुजा एस.मैथ्यू,उप प्राचार्या श्रीमती प्राची गर्ग,प्रधानाध्यापिका श्रीमती एस.कलावती,उपप्रधानाध्यापिका श्रीमती भुवना गणेश एवम्समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ