कोरोना की तीसरी लहर में गुरुवार को 1104 पॉजिटिव पाए गए । इसके साथ ही संक्रमण दर जो एक दिन पहले 11.28% थी, अब 10.62% हो गई है। 309 मरीजों को मरीजों के स्वस्थ होने के बाद भी अभी एक्टिव केस 5620 हैं। इस बीच सीए इंस्टिट्यूट की इंदौर सहित सेंट्रल इंडिया की 7 ब्रांचों में 23 जनवरी को चुनाव है लेिकन इनमें से इंदौर ब्रांच के चुनाव अधिकारी, एक प्रत्याशी और 18 स्टूडेंं्स पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी चुनाव निरस्त नहीं होंगे। इस दौरान चुनाव की प्रक्रिया बैलेट पेपर वाली ही होगी।
चुनाव में 4 हजार सदस्य हैं। कुछ सदस्यों का कहना है कि क्या ऐसे में बैलेट पेपर से वोटिंग कराना उचित है? संस्था के अध्यक्ष कीर्ति जोशी ने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देख उन्होंने ऑफ लाइन क्लासेस बंद कर वचुर्अल क्लास शुरू कर दी है। 17 जनवरी को होने वाला दीक्षांत समारोह भी स्थगित कर दिया गया है।
उधर, चुनाव में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदाताओं से संपर्क के दौरान एक प्रत्याशी के भी पॉजिटिव होने की सूचना है। दूसरी ओर मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सदस्यों में डर भी है। इसके चलते सदस्य मतदाता प्रत्याशियों को अपने पास नहीं आने दे रहे हैं। सदस्यों का कहना है कि अभी मेले, जुलूस व सभाओं पर प्रतिबंध है तो सीए शाखा में बैलेट पेपर से चुनाव कराना समझ से परे है। चुनाव अधिकारी चर्चिल जैन ने बताया कि अभी फिलहाल चुनाव स्थगित करने का कोई निर्णय नहीं है। मामला दिल्ली स्थित मुख्यालय को मेल कर दिया गया है। वहां से बिना अनुमति के चुनाव टाला नहीं जा सकता।
0 टिप्पणियाँ