कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन ने शादियों में दोनों पक्षों के मेहमान की संख्या 250 तय की है। ऐसे में 22 जनवरी से शुरू हो रही शादियों में मेहमानों की सूची छोटी करनी पड़ रही है। शहर के 800 के करीब होटल, मैरिज गार्डन और धर्मशालाओं में इस डेढ़ माह में करीब 5000 शादियां होनी हैं। इसमें प्रति शादी 250 के हिसाब से तकरीबन साढ़े 12 लाख लोग शामिल होंगे।
शादियों में मेहमानों की क्षमता सीमित किए जाने के बाद अभी तक जो लोग दिन में एक आयोजन में 500, 1000 से 2500 तक के मेहमानों को बुला रहे थे तो वे अब उनकी संख्या को सीमित कर रहे हैं। इसमें जहां दिनभर में एक कार्यक्रम होटल या मैरिज गार्डन में कर रहे थे तो अब वे उन मेहमानों को दिन में दो बार सुबह और शाम के समय में विभाजित करके कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर वे बुकिंग्स में भी परिवर्तन करवा रहे हैं।
अब पत्रिकाओं में करवाया जा रहा गाइडलाइन के अनुरूप परिवर्तन
शहर के एक बड़े विवाह पत्रिका प्रकाशक ने बताया कि उनके पास 200 के करीब लोग अभी तक कार्यक्रम में परिवर्तन करवाने के लिए आ चुके हैं। ये वे ही लोग हैं जिन्होंने कि पहले से ही पत्रिकाएं या निमंत्रण पत्र छपवा लिए थे। अब कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के कारण वे कार्यक्रमों में परिवर्तन करने को लेकर पहुंच रहे हैं।
बड़े कार्यक्रम को सीमित रखने की सूचना दोस्तों-रिश्तेदारों को भेज रहे
शहर में कई परिवार ऐसे भी हैं जिन्होंने कि शादी समारोह को बड़े स्तर पर करने का पहले से प्लान कर लिया था और अब कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने पर उसे सीमित करने के लिए रिश्तेदार और दोस्तों से कर रहे हैं। साथ ही दूल्हा व दुल्हन के परिजनों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए मेहमानों की संख्या सीमित रखने को लेकर चर्चा की जा रही है।
जनवरी में दो और फरवरी में शादियों के सिर्फ पांच मुहूर्त हैं
ज्योतिषाचार्य नंदकिशोर शर्मा के मुताबिक जनवरी और फरवरी में केवल सात ही मुहूर्त हैं। 16 जनवरी के बाद से मलमास समाप्त हो रहा है। इसके बाद मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। जनवरी में 22 और 23 को विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद फरवरी में 6, 10, 18 और फिर 19 तारीख को विवाह के मुहूर्त रहेंगे।
कार्यक्रम रद्द करने के बजाए छोटा कर रहे हैं- होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि लोग अपनी बुकिंग्स को रद्द नहीं कर रहे हैं। बल्कि अपने कार्यक्रमों को छोटा कर रहे हैं। आगे की बुकिंग्स के लिए इन्क्वायरी आनी बंद हो गई है। मार्च के पहले सप्ताह तक में जो भी बुकिंग्स हैं उनके अलावा आगे की बुकिंग के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
2500 लोगों की कैटरिंग हो गई, अब 500 की- कैटरिंग संचालक कालू सारड़ा ने बताया कि अब तो नई बुकिंग्स आना ही बंद हो गई है। 18 जनवरी को बेटमा में शादी की बुकिंग थी। इसमें 2500 लोगों के खाने का आयोजन था। अब इसे एक ही दिन में 250-250 लोगों का दो बार का कर दिया है। 5 फरवरी को 1000 लोगों का कार्यक्रम था। उसको भी 250 लोगों का कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ