दुनिया में पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 3.02 लाख की कमी आई है। बीते 24 घंटे में 21.04 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 9.55 लाख लोग ठीक हुए और 4,608 की मौत हो गई। नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका 6.73 लाख मरीजों के साथ टॉप पर है, जबकि 1.67 लाख के साथ भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, 1.42 लाख के साथ ब्रिटेन तीसरे नंबर पर है।
रविवार को (1.79 लाख) सोमवार के मुकाबले ज्यादा केस मिले थे, लेकिन इसके बावजूद भारत तीसरे नंबर पर था। एक्टिव केस के मामले में भी अमेरिका टॉप पर है। पूरी दुनिया में 4.48 करोड़ एक्टिव केस हैं। इनमें से 2.11 करोड़ अकेले अमेरिका में हैं। एक्टिव केस का मतलब जिन मरीजों का इलाज चल रहा है।
पूरी दुनिया में अब तक करीब 31 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 26 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 55.11 लाख ने जान गंवाई है। 8.61 लाख मौतों के साथ अमेरिका टॉप पर है। वहीं, 6.20 लाख मौतों के साथ ब्राजील दूसरे और 4.84 लाख के साथ भारत तीसरे नंबर पर है।
दुनिया में अब तक कोरोना मामलों की स्थिति
कुल संक्रमित: 30.84 करोड़
ठीक हुए: 25.98 करोड़
एक्टिव केस: 4.30 करोड़
कुल मौतें: 55.07 लाख
दुनिया में कोरोना के अन्य अपडेट्स...
मुश्किल में जर्मनी सरकार, पाबंदियों के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतरे
यूरोपीय देशों में एक बार फिर कोरोना के चलते पाबंदियां लगनी शुरू हो गईं। सरकार ने पाबंदियां लगाईं तो इनका विरोध भी शुरू हो गया। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जर्मनी के कई शहरों में पाबंदियों के विरोध में प्रदर्शन हुए। इनमें हजारों लोगों ने शिरकत की। दूसरी तरफ, इटली सरकार वैक्सीनेशन को लेकर सख्त रुख अपनाने जा रही है।
खास बात ये है कि जर्मनी में 2 हफ्ते के दौरान 91% जबकि इटली में 300% कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले बढ़ गए। अब पूरे यूरोप में सरकारें वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज को मेंडेटरी करने जा रही हैं। यूरोपीय यूनियन में 69% लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं। अगर इटली और जर्मनी की बात करें तो इटली में 75% जबकि जर्मनी में 72% लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं।
0 टिप्पणियाँ