एक्टर विक्की कौशल अपकमिंग मूवी लुकाछिपी-2 की शूटिंग के लिए इंदौर में हैं। फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं। मंगलवार को दिनभर बड़ा रावला में शूटिंग के बाद शाम को अन्नपूर्णा पर फिल्म शूट के लिए तैयारियां की गईं। दो दिन अब फिल्म के आगे के सीन अन्नपूर्णा चौपाटी पर शूट किए जाएंगे। इसके लिए सेट शाम को ही तैयार कर दिया गया। सुबह क्रू के मेंबर तैयारियों के लिए पहुंच भी गए। दो दिन आउटडोर शूटिंग के लिए यहां प्रोडक्शन टीम ने बाउंसर्स भी बढ़ाए हैं।
जूनी इंदौर स्थित बड़ा रावला को योगा इंस्टीट्यूट बनाया गया था, जहां विक्की कौशल के सीन फिल्माए गए। इनडोर शूटिंग थी, इसलिए सीन शूट करने में प्रोडक्शन टीम को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अगले दो दिन आउटडोर शूटिंग में लोगों की भीड़ हो सकती है, जिसे देखते हुए बाउंसर्स के साथ ही पुलिस से भी ज्यादा बल का सहयोग लिया जा रहा है। चौपाटी पर विक्की और सारा के सैर-सपाटे के साथ ही खाने के सीन शूट किए जाएंगे। रात 10 बजे तक यहां शूटिंग चलने की खबर है। इसी चौपाटी पर सीन शूट होंगे।
अमृता सिंह सेट पर होंगी मौजूद
सारा अली खान पिछले महीने से लगातार शूट कर रही है। तबीयत खराब होने से सारा ने दो दिन शूट भी नहीं किया था, सारा की देखभाल के लिए मां अमृता सिंह भी इंदौर पहुंची है। दो दिन से शूटिंग लोकेशन पर सारा के साथ पहुंच रही हैं। आज भी सेट पर पहुंचेगी। कैटरीना कैफ भी इंदौर में ही है।
0 टिप्पणियाँ