Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीनों लहरों में अब तक 32 लाख से ज्यादा सैम्पलिंग:5% प्रतिशत आबादी हो चुकी है संक्रमित; अभी और बढ़ेगी संख्या

 

कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने और पाबंदियां बढ़ाई हैं। इसके साथ ही सैम्पलिंग पर जोर देने को कहा है। खुद सांसद शंकर लालवानी भी कह चुके हैं कि शनिवार से सैम्पलिंग और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। खास बात यह कि इंदौर में अब तक 33 लाख लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं। तीनों लहरों में अब तक 32 लाख से ज्यादा सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। अनुमानित 35 लाख की आबादी में से करीब 5% तक संक्रमित हो चुकी है, जबकि अभी रोज कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।

इंदौर की आबादी करीब 35 लाख है। इससे अंदाजा लगाया सकता है जब 16 जनवरी 2021 को देशव्यापी वैक्सीनेशन महाभियान शुरू हुआ था, तो इंदौर में वैक्सीनेशन के पात्र 28 लाख लोग थे। इसी तरह हाल ही में ही 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के पात्र बच्चों की संख्या 2 लाख आंकी गई है। इस तरह 30 लाख लोग तो ये हैं जबकि 5 लाख 15 वर्ष से कम उम्र के हैं। यह केवल इंदौर जिले की स्थिति है, जबकि बाहर से पढ़ाई-नौकरी आदि के सिलसिले में आए लोगों की संख्या भी काफी है। इस बीच जून में पहले डोज का टारगेट (28 लाख) पूरा हुआ। इसके बाद 18 वर्ष से कम उम्र के लोग जो वैक्सीनेशन के पात्र हुए उनकी संख्या 5 लाख हो चुकी है। इसमें से 33 लाख लोगों में से 29 लाख को दोनों डोज लग चुके हैं।

कोरोना की जाने स्थिति

मार्च 2020 में जब इंदौर में कोरोना के 5 नए मरीज मिले थे। तब से लेकर अब तक 32 लाख से ज्यादा सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 1.63 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

तारीख अब तक कुल सैम्पल कुल पॉजिटिव सैम्पल संक्रमित हो चुके मरीजों की दर

14 जनवरी 2022 32,63,206 1,63, 272 5 %

जनसंख्या (अनुमानित) के हिसाब से संक्रमितों की दर

तारीख जनसंख्या पॉजिटिव सैम्पल संक्रमित हो चुके मरीजों की दर

14 जनवरी 2022 35,00,000 1,63,272 4.66 %

यानी कुल सैम्पलिंग में से 5 % लोग संक्रमित पाए गए। जनसंख्या के लिहाज से 4.66 % (करीब 5 %) लोग संक्रमित हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ