4 दिसंबर, मंगलवार के ग्रह-नक्षत्र छत्र और मित्र नाम के 2 शुभ योग बन रहे हैं। जिससे मेष राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा है। साथ ही सोचे हुए काम पूरे होंगे। वृष राशि वाले लोगों का भी कोई जरूरी काम पूरा होगा। उपलब्धियों वाला दिन रहेगा। मिथुन राशि वालों के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेगी। सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग हैं। मकर राशि वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही कुंभ राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए उपलब्धि वाला दिन है। इनके अलावा कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वाले लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष - पॉजिटिव- आज आपके पास भविष्य संबंधी कुछ प्रस्ताव आ सकते हैं। उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चय ही हो कर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। विद्यार्थियों का ध्यान में अपनी पढ़ाई पर एकाग्र चित्त रहेगा।
नेगेटिव- फाइनेंस संबंधी कार्यों को सावधानी से करें और ना ही दूसरों की बातों में आए। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर भी कड़ी नजर रखना जरूरी है। बेहतर होगा कि कुछ समय उनके साथ जरूर व्यतीत करें।
व्यवसाय- आपकी कार्यप्रणाली में और सुधार आएगा। नए बिजनेस कॉन्टैक्ट बनेंगे। बदलाव संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी। साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी आ सकती है।
लव- दांपत्य जीवन में उचित तालमेल रहेगा, जिससे संबंधों में मधुरता आएगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- पैरों में दर्द व सूजन की समस्या परेशान कर सकती है। अपना नियमित जांच अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
वृष - पॉजिटिव- आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने से राहत मिलेगी।धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें, जिससे मानसिक सुकून मिलेगा। घर में बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना भी मिल सकती है।
नेगेटिव- किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें तथा अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें।अपनी योजनाओं व गतिविधियों की चर्चा किसी के भी सामने ना करें, अन्यथा उनका फलीभूत होना बहुत मुश्किल होगा। आलस और लापरवाही से दूर रहें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अच्छे से काम करने से ज्यादातर काम पूरे होते जाएंगे। उपलब्धियों वाला समय है, इसका बेहतरीन सदुपयोग करें। कोई व्यवसाय की यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन रहा है तो अभी स्थगित रखना उचित रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य और सम्मान की भावना रहेगी। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य- एलर्जी जैसी कोई परेशानी बढ़ सकती है। ज्यादा भीड़भाड़ और पोलूशन में जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2
मिथुन - पॉजिटिव- आज ग्रह स्थितियां अनुकूल है। पिछले कुछ समय से जिस कार्य के लिए प्रयासरत थे आज उससे संबंधित उचित सफलता मिल सकती है।कहीं भी पूंजी निवेश करना फायदेमंद साबित होगा। परिवार के साथ कोई धार्मिक स्थल पर जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है।
नेगेटिव- ध्यान रखें, कि दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से आप मुसीबत में पढ़ सकते हैं। अपनी इस नकारात्मक आदत पर काबू पाए। विद्यार्थी और युवा वर्ग मौज-मस्ती और मित्रों के साथ व्यर्थ में अपना समय नष्ट ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपकी उपस्थिति उचित अनुशासन बना कर रखेंगी और कर्मचारी अपने कामों को पूरी मेहनत और लगन से करेंगे। लेकिन रियल एस्टेट से जुड़े लोग इस समय सावधान रहें, किसी धोखे के शिकार हो सकते हैं। अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें।
लव- रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ गेट टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेंगे तथा आपसी संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरूरी है। सिर दर्द और थकान की समस्या परेशान कर सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क - पॉजिटिव- इस समय योग्यता और क्षमता पर अधिक विश्वास रखना जरूरी है। दूसरों की सलाह आपको भ्रमित भी कर सकती है। अपने सपने और महत्वाकांक्षाओं को साकार करने का समय है। पूरे मनोयोग से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे।
नेगेटिव- रूपए-पैसे के मामले में किसी पर भी विश्वास ना करके सारे निर्णय स्वयं ही ले। अगर कोई सरकारी कार्यवाही चल रही है, तो उससे संबंधित गतिविधियों में बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी आ सकती हैं।
व्यवसाय- शेयर्स, चिटफंड आदि से संबंधित किसी भी गतिविधि में रुचि ना लें। आज अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम ना मिलने से मन कुछ व्यथित रहेगा। परंतु प्रभावशाली लोगों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी संस्था संबंधी आर्डर दिलवा सकता है।
लव- दांपत्य जीवन में कुछ नोकझोंक रह सकती है।प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की गलतफहमी से अलगाव की स्थिति बन सकती है।
स्वास्थ्य- आपकी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की वजह से एसिडिटी और गैस की समस्या बढ़ेगी। बेहतर होगा कि, व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
सिंह - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी अथवा किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने संबंधी कार्यवाही करने के लिए समय अनुकूल है। आज थकान भरे रूटीन से हटकर कुछ नया करने का प्रयास करें, इससे आपकी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ेगी। तथा एक नई उमंग महसूस करेंगे।
नेगेटिव- परंतु किसी पर भी विश्वास करने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें। आपकी सरलता का नाजायज फायदा उठा सकता है। दोस्तों के साथ अधिक मेल मिलाप सिर्फ समय की बर्बादी करवाएगा।
व्यवसाय- बिजनेस में स्टाफ और कर्मचारियों के बीच चल रही अव्यवस्था को शांति से सुलझाएं। क्योंकि गुस्से और जोश में परिस्थितियों और बिगड़ सकती हैं। नौकरी में अपना टारगेट पूरा होने से प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है।
लव- घर परिवार में सुख शांति पूर्ण माहौल रहेगा।किसी पुराने मित्र से मुलाकात बीती यादें ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- आलस और कमजोरी महसूस हो सकती है। योगा और मेडिटेशन इसका उत्तम समाधान है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
कन्या - पॉजिटिव- किसी अनुभवी और प्रभावशाली व्यक्ति के सानिध्य में आपको कई नई जानकारियां हासिल होगी। संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी या चल रही थी, वह किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगी। आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
नेगेटिव- परंतु इस बात का ध्यान रखना जरूरी है, किसी भी तरह का व्यवधान आने पर तनाव की बजाय समस्या का हल ढूंढने का प्रयास करें।इस समय अपना आत्मविश्वास तथा मनोबल को मजबूत बनाकर रखना जरूरी है। व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट ना करें।
व्यवसाय- शेयर्स, स्टॉक मार्केट आदि से जुड़े व्यवसाय में कुछ नुकसान होने की आशंका है इसलिए सावधानी रखें। हालांकि मार्केटिंग और ऑनलाइन कामों से जुड़े बिजनेस में उपलब्धियां मिलेंगी। नौकरी पेशा लोग ध्यान रखें, कि कंप्यूटर से संबंधित कार्यों में कुछ गलती हो सकती हैं।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों का आपके प्रति पूर्ण सहयोग बना रहेगा। दोस्तों के साथ मेल मुलाकात प्रसन्नता पूर्ण रहेगी।
स्वास्थ्य- कब्ज तथा गैस की वजह से दिनचर्या कुछ अव्यवस्थित हो सकती है। हल्का और सुपाच्य भोजन ही ग्रहण करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
तुला - पॉजिटिव- व्यस्ततम दिनचर्या से सुकून पाने के लिए कुछ समय धार्मिक स्थल अथवा एकांत में जरूर व्यतीत करें। अगर वाहन खरीदने की योजना बन रही है, तो आज उसके लिए अनुकूल समय है। विद्यार्थी अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में कामयाब रहेंगे।
नेगेटिव- पुराने नकारात्मक मुद्दों को वर्तमान जीवन पर हावी ना होने दें। वरना इसका असर संबंधों पर पड़ सकता है। बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, उन पर ज्यादा अंकुश लगाना उन्हें जिद्दी बना सकता है। रूपए पैसे संबंधी उधारी करना नुकसान देगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक काम चलते रहेंगे। सहयोगियों तथा कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग रहेगा। कोई भी पेपर वर्क करते समय सावधानी बरतें, कोई चीटिंग होने जैसी स्थिति बन रही हैं। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है।
लव- विवाहित जीवन सामान्य रहेगा।विवाहेतर प्रेम संबंध आपके व्यक्तिगत जीवन में परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- जिन लोगों को ब्लड प्रेशर और मधुमेह संबंधी दिक्कत है, वह लोग लापरवाही बिल्कुल ना करें। अपनी जांच अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7
वृश्चिक - पॉजिटिव- अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है। आज कामकाज की अधिकता बनी रहेगी, परंतु मन मुताबिक तरीके से कार्य संपन्न होने से थकान हावी नहीं होगी। संतान की शिक्षा से संबंधित कुछ भविष्य संबंधी योजनाएं भी फलीभूत होगी।
नेगेटिव- कभी-कभी आपके स्वभाव में इगो और अति आत्मविश्वास जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो कि उचित नहीं है। नजदीकी रिश्तेदार के साथ मिलते समय यह ध्यान रखें कि माहौल में किसी प्रकार की नेगेटिविटी ना उत्पन्न हो।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों में कुछ रुकावटें आने से परेशान हो सकते हैं। लेकिन किस्मत को दोष न देकर अपनी कार्यप्रणाली और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें। नौकरीपेशा लोगों को अपना टारगेट हासिल करने में उच्चाधिकारियों की भी पूरी मदद मिलेगी।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। घर की कुछ जिम्मेदारियां आप पर आ सकती हैं और आप इसे बखूबी निभा पाएंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान हावी हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 8
धनु - पॉजिटिव- जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया आपके लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां बनाएगा। संतान किसी उत्तम गतिविधि से मन प्रसन्न रहेगा। तथा मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे। सिर्फ भावुकता की वजह से व्यवहारिक दृष्टिकोण रखें।
नेगेटिव- रिश्तो में विघटन जैसी स्थिति न उत्पन्न होने दें। तथा किसी भी तरह के वाद विवाद को आपसी सामंजस्य से समझाने का प्रयास करें।किसी भी उधारी संबंधी लेनदेन करना नुकसानदायक हो सकता है। बेहतर होगा कि मुश्किल समय को धैर्य और संयम से निकाले।
व्यवसाय- टूर एंड ट्रेवल्स, कंप्यूटर,मीडिया आदि से जुड़े क्षेत्रों में मुनाफा दायक स्थितियां बनेंगे। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को मन मुताबिक टारगेट हल होने से मानसिक शांति अनुभव होगी। पारिवारिक तनाव को अपने व्यवसायिक कामों पर हावी न होने दें।
लव- वैवाहिक संबंधों में पारिवारिक मामलों को लेकर कुछ तनाव की स्थिति रह सकती। आपसी सामंजस्य द्वारा स्थिति को सुलझाने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कभी-कभी काम की अधिकता की वजह से थकान रह सकती है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2
मकर - पॉजिटिव- आज का दिन परिवार के साथ आराम और मौज मस्ती में व्यतीत होगा। तथा आपके विचारों का आदान-प्रदान दिनचर्या को खुशनुमा बनाएगा। घर में बदलाव संबंधी कुछ कार्य भी सुचारू रूप से हो जाएंगे। वाहन खरीदने संबंधी योग भी बन रहे है।
नेगेटिव- पड़ोसियों अथवा किसी अनजान व्यक्ति के साथ कुछ वाद विवाद हो सकता है, जिसकी वजह से थाने आदि के भी चक्कर लगने की आशंका लग रही है। घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ का भी ध्यान रखना जरूरी है।
व्यवसाय- मीडिया तथा ऑनलाइन गतिविधियों द्वारा व्यवसायिक जानकारियां हासिल होंगी, जो कि फायदेमंद रहेंगी। कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। तथा किसी नए कार्य को शुरू करने हेतु भी रूपरेखा बनेगी।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर के किसी समस्या को हल करने में सक्षम रहेंगे। घर परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- घुटनों तथा जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है। स्त्री वर्ग विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
कुंभ - पॉजिटिव- इस समय अपने लक्ष्य और योजनाओं को कार्य रूप देने का अनुकूल समय है। धार्मिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यों में भी आपका रुझान बढ़ेगा। संतान से संबंधित कोई खुशखबरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- यह समय मौज मस्ती की बजाए अपने व्यक्तिगत कार्य में ध्यान देने का है। किसी गलतफहमी की वजह से नजदीकी मित्र अथवा रिश्तेदार से मनमुटाव हो सकता है। गुस्से के बजाय धैर्य और संयम से परिस्थितियों को संभाले।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय संबंधी वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा लोगों को जल्दी ही कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं। इसलिए अपने कार्य पर फोकस रहे।
लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द जैसी समस्या बढ़ सकती हैं। ठंड से अपना बचाव रखें तथा बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
मीन - पॉजिटिव- परिवार के साथ समय व्यतीत करने से ऊर्जा और प्रफुल्लता महसूस होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगे। घर के रखरखाव और उचित व्यवस्था बनाए रखने में भी आपका उचित योगदान रहेगा। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है।
नेगेटिव- संबंधियों के साथ किसी तरह के विवाद बाद में पढ़ना आपके लिए मानहानि का कारण बन सकता है। इसलिए अपने स्वभाव में संयम और सहजता बनाकर रखें। इस समय कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना ले तथा पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें।
व्यवसाय- वर्तमान कार्यों में ही ध्यान दें। नया काम शुरू करने से पहले उससे संबंधित पूर्ण जानकारी हासिल करना जरूरी है। अपनी योजनाओं में किसी अपरिचित व्यक्ति को शामिल ना करें। ऑफिस मैं बॉस तथा उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर रहेंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और अनुशासित रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएगी तथा किसी प्रिय मित्र से मुलाकात हो सकती है।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल और माइग्रेन जैसी समस्या राहत पाने के लिए योगा और व्यायाम बहुत जरूरी है। साथ ही अत्यधिक कार्यभार को अपने ऊपर ना लें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9
0 टिप्पणियाँ