शहर में शनिवार को 1784 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इस माह के 29 दिनों में ही तीनों लहर में अब तक के सर्वाधिक 43845 मरीज मिल चुके हैं। संक्रमण गंभीर नहीं है उसके बाद भी अब तक 31 मौत हो चुकी है। हालांकि शनिवार को जिन छह लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें 5 को किडनी की परेशानी थी। एक की किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी। इसके पहले अप्रैल 2021 में एक ही माह में 42363 मरीज मिले थे।
एक्सपर्ट : डॉ. संजय दीक्षित, डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज
संक्रमण घट रहा है, अब केसेस में कमी आएगी
इस माह संक्रमण की दर ज्यादा रही। हालांकि बीमारी की गंभीरता कम रही क्योंकि व्यक्ति को सिर्फ अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम में वायरस का अटैक हुआ। ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर डर का माहौल था, लेकिन वह फेफड़ों तक नहीं पहुंचा। जिनकी मृत्यु हुई वे सभी अधिक उम्र के थे और उन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। केस में कमी को देखते हुए लग रहा है कि अब संक्रमण कम होगा।
0 टिप्पणियाँ