विजयनगर चौराहे से शुरू किए गए रेड लाइट ऑन तो इंजन ऑफ अभियान के छह दिन में ही सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं। सोमवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 82 पर आ गया जबकि पिछले साल इसी दिन यह 128 पर था। सत्यसांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, एलआईजी चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, नौलखा चौराहा, टंट्या भील चौराहा, इंद्रप्रस्थ चौराहा, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा, मरीमाता चौराहा, लैंटर्न चौराहा, टाॅवर चौराहा, रेडिसन चौराहा, महूनाका चौराहा, फूटी कोटी चौराहा, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति चौराहे पर शहर के 380 से ज्यादा वालंटियरों द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 से 1 और शाम को 5 से 8 बजे तक लोगों को रेड लाइट पर इंजन बंद करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर मास्क बांटने के साथ कोरोना से बचाव संबंधी जानकारियां भी दी जा रही है।
हर संगठन अपनी तरफ से अलग-अलग प्रयास कर रहा है। इसी का नतीजा है कि शहर में पीक अॉवर्स में 125 से ज्यादा रहने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार को सप्ताह के पहले वर्किंग डे पर शाम 6 बजे 82 पर रहा। यह रीडिंग छोटी ग्वालटोली में लगे सेंसर से आई है।
पर्यावरण विद डॉ. दिलीप वाघेला ने बताया यह बहुत ही अच्छे संकेत हैं। इससे लोग न सिर्फ साफ आसमान देख पा रहे हैं, बल्कि लोगों को स्वच्छ वायु भी मिल रही है। 10 जनवरी 2021 को यहां का एक्यूआई 128 था। 100 से नीचे अगर एक्यूआई रहता है तो वह बहुत अच्छा माना जाता है।
इन्होंने विजय नगर चौराहे पर किया जागरूक
विजयनगर चौराहे पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन से राज ठाकुर, दीक्षा वर्मा, रॉबिन हुड आर्मी से प्रणिता दीक्षित, आराध्या दीक्षित, सांवरा सलोना सेवा फाउंडेशन से अध्यक्ष दीपिका महेन्द्र पाटील, आशीष शुक्ला, गरिमा संदीप मकरानी, नरेश बेरीवाल, विपिन सेंगर, मनीष इमोलिया, राज ठाकुर, कृष्णा सोनी, विजय सिंह, अरुण त्रिपाठी और विशाल पांचाल ने तख्तियां लेकर लोगों को जागरुक किया।
0 टिप्पणियाँ