Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है शुक्रवार को 618 नए केस मिले हैं

 

शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है। दो दिन 500 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज आने के बाद शुक्रवार को 618 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 6.73% प्रतिशत हो गई है जो एक दिन पहले 6.63 प्रतिशत थी। खास बात यह कि पिछले 10 दिनों से 10 से ज्यादा ऐसे क्षेत्र हैं जो हॉट स्पॉट बने हुए हैं और यहां 25 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज रोज आ रहे हैं। ये सारे रिहायशी क्षेत्र हैं। दूसरी ओर व्यवसायिक क्षेत्र खासकर राजबाडा के आसपास के वहां शुरू से ही संख्या बहुत कम हैं। यहां कई बार या तो संक्रमित नहीं मिले या अधिकतम 5 से 7 संक्रमित ही मिले हैं जबकि यहां दुकानों के साथ लोगों के घर भी है।

शुक्रवार को भले ही नए मरीज 618 मिले हो लेकिन राहत वाली बात यह कि मौत एक भी नहीं हुई हुई है और न ही किसी के गंभीर होने की सूचना है। एक्सपर्टस का कहना है कि अभी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा लेकिन अधिकांश ए सिम्टोमैटिक ही रहेंगे। अभी जो 618 नए मरीज मिले हैं इनके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2221 हो गई जबकि 113 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अभी 93 मरीज (4.18%) एडिमट हैं। इसके पूर्व दूसरी लहर में 25 मई को 623 कोरोना पॉजिटिव आए थे।

10 दिनों से इन हॉट स्पॉट्स में रोज 25 से ज्यादा केस, लसूडिया में भयावह आंकड़ा

पिछले 10 दिनों से शहर के ये वे स्थान हैं जहां रोज 25 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इनमें लसूडिया, पलासिया, तुकोगंज, कनाडिया, तिलक नगर, भंवरकुआ, जूनी इंदौर, एरोड्रम, राजेंद्र नगर, विजय नगर व अन्नपूर्णा हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज लसूडिया में मिल रहे हैं। शुक्रवार को यहां 82 नए मरीज पाए गए। इस क्षेत्र में महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर, निपानिया, अपोलो डीबी, सन सिटी कैलोद हाला, देवास नाका, नरीमन पाइंट आदि रहवासी क्षेत्र हैं।़

वे क्षेत्र हैं जहां जीरो से 7 तक संक्रमित

सराफा, सदर बाजार, पंढरीनाथ, एमजी रोड, सेंट्रल कोतवाली, छोटी ग्वालटोली, रावजी बाजार आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां 10 दिनों से जीरो से 7 मरीज तक आए हैं। ये व्यवसायिक क्षेत्र होने के साथ यहां लोग भी रहते हैं। इसके बावजूद मरीजों की संख्या काफी कम है। इसके पीछे कारण व्यवसायिक क्षेत्र होने के कारण दुकानदारों, स्टाफ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों केवल महू में ही करीब 20 केस नए आ रहे हैं जबकि देपालपुर, बेटमा, हातोद आदि में केस नहीं मिल रहे हैं।

यह है शहर में कोरोना की रफ्तार

तारीख

नए मरीज

एक्टिव

डिस्चार्ज ​​​​​​

संक्रमण दर

1 जनवरी

80

349

14

1.16 %

2 जनवरी

110

438

21

1.58 %

3 जनवरी

137

550

24

1.85 %

4 जनवरी

319

820

48

3.91 %

5 जनवरी

512

1270

62

5.43%

6 जनवरी

584

1716

138

6.63 %

7 जनवरी61822211136.75 %

संक्रमण दर दूसरी लहर के लगभग

तारीख

सैम्पल

पॉजिटिव

पॉजिटिव दर

25 मई86706237.18 %

अब 7 जनवरी को संक्रमण की दर इसके आसपास 6.75 % हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ