Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईआईएम इंदौर में औसत पैकेज 6.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25 लाख पर पहुंचा, सबसे बड़ा पैकेज 49 लाख का

 

कैंपस प्लेसमेंट रिपोर्ट 2022: टॉप 100 छात्रों काे मिला 37.25 लाख का पैकेज, कुल 572 छात्रों काे हुई जॉब ऑफर। - Dainik Bhaskar
कैंपस प्लेसमेंट रिपोर्ट 2022: टॉप 100 छात्रों काे मिला 37.25 लाख का पैकेज, कुल 572 छात्रों काे हुई जॉब ऑफर।

आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) इंदौर की 2022 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस बार दाे वर्षीय पीजीपी (पाेस्ट ग्रेजुएट प्राेग्राम) एवं पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में कुल 572 छात्रों काे जॉब ऑफर हुई है। खास बात यह है कि औसत पैकेज में 6.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह इस बार 25 लाख तक पहुंच गया। पिछले बार औसत पैकेज 23.6 लाख रुपए था। हालांकि अधिकतम पैकेज में लगभग 7 लाख रुपए की कमी आई।

यह 49 लाख रुपए रहा। पिछली बार यह 56.8 लाख रुपए था। फिर भी काेविड के दाैर में इसे बेहतरीन प्लेसमेंट कहा जा सकता है, क्योंकि इस बार 30 नई कंपनियों के साथ कुल 180 कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया। आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर डॉ. हिमांशु राय ने कहा-तमाम चुनौतियों के बावजूद काफी अच्छा प्लेसमेंट रहा। संस्थान के विद्यार्थियों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया। सबसे ज्यादा जॉब ऑफर कंसल्टिंग सेक्टर में रहे।

वहीं प्लेसमेंट के लिए सैमसंग, शाओमी जैसी मोबाइल कंपनियां आईं तो लगातार बढ़ रहे ई-कॉमर्स के ट्रेंड के मद्देनजर अमेजन, गूगल, पेटीएम, फोन पे जैसी कंपनियों ने जॉब ऑफर किए। इसके अलावा विप्रो, वॉलमार्ट, एमवे, बीएमडब्ल्यू, हीरो मोटो कॉर्प, बैंक ऑफ अमेरिका सहित कई नामी कंपनियों में प्लेसमेंट हुए हैं।

यह भी अहम रहा: कंसल्टिंग सेक्टर में सर्वाधिक 31 फीसदी जॉब ऑफर हुए

  • टॉप 100 छात्रों काे 37.25 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला।
  • टॉप 200 छात्रों काे 32.75 लाख रुपए का औसत पैकेज मिला।
  • कंसल्टिंग सेक्टर में सर्वाधिक 31 फीसदी जॉब ऑफर किए गए।
  • 20 फीसदी के साथ फाइनेंस सेक्टर दूसरे नंबर पर रहा।
  • 18 फीसदी के साथ सेल्स एंड मार्केटिंग तीसरे नंबर पर रहा।
  • 16 फीसदी जॉब जनरल मैनेजमेंट में ऑफर हुए।
  • 15 फीसदी नौकरियां आईटी-एनॉलिटिक्स के क्षेत्र में ऑफर की गई।

लगातार बढ़ रहा औसत पैकेज | पिछले साल अधिकतम पैकेज ताे 56.8 लाख रुपए था, लेकिन औसत पैकेज 23.6 लाख रुपए था। यह उसके पिछले साल से 3 प्रतिशत अधिक था। वहीं इस बार यह बढ़कर 25 लाख पर पहुंच गया। यानी औसत पैकेज में लगातार इजाफा हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ