Header Ads Widget

Responsive Advertisement

8 जनवरी से शुरुआत:13 केंद्रों पर हाेगी पुलिस भर्ती परीक्षा, गड़बड़ी हुई ताे मौके पर ही सस्पेंड होंगे पर्यवेक्षक

8 जनवरी से शुरू हाेने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा काे लेकर भाेपाल में पीईबी (प्राेफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) की बड़ी बैठक हुई। इंदाैर में यह परीक्षा 13 सेंटर पर हाेगी। प्रदेशभर में 13 शहराें में 37 दिन तक परीक्षा चलेगी। इस दाैरान 12 लाख 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

ई-आधार कार्ड तभी मान्य होगा, जब यूआईडीएआई इसे सत्यापित करेगा। एमपी पीईबी ने 2020 में एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। कुल 4000 वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इस बार परीक्षा में लापरवाही किए जाने पर माैके पर ही कर्मचारी, पर्यवेक्षक या अन्य जिम्मेदाराें काे निलंबित किया जाएगा। पीईबी की सबसे बड़ी चिंता मुन्ना भाइयाें की है। उसके अलावा पर्चा आउट न हाे इसे लेकर भी पुख्ता बंदाेबस्त किए जाएंगे।

बार-बार टलती गई, अब हाेगी परीक्षा

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 6 अप्रैल 2021 से राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में शुरू होना थी, लेकिन कोविड-19 के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

यह दस्तावेज जरूरी

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा। आधार अनिवार्य है। अभ्यर्थी वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट (इनमें से कोई एक) ला सकते हैं। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र कांस्टेबल (जीडी) पद के अभ्यर्थियों को हल करना होगा। कांस्टेबल (रेडियो) पद के अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्न पत्र हल करने होंगे। दोनों प्रश्न पत्र 100-100 नंबर के होंगे।

लिखित में सफल हुए तो हाेगा फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें सिर्फ पास होना जरूरी होगा। इसके मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ