महाकाल मंदिर विस्तारीकरण में नये बनने वाले अन्नक्षेत्र का भूमि पूजन 14 जनवरी संक्रांति पर्व के दिन होगा। इंदौर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल इस अन्नक्षेत्र पर 8 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। यहां 3 हजार श्रद्धालु एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे।
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण में पुराने अन्नक्षेत्र को तोड़कर नया बनाया जाना है। नया अन्नक्षेत्र त्रिवेणी संग्रहालय के पास बनाया जाना है। इसके लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल को तैयार किया। इस प्रस्तावित भवन का भूमिपूजन 14 जनवरी को होगा। इस आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर आशीषसिंह एसपी सत्येंद्र शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा विनोद अग्रवाल अन्नक्षेत्र बनाकर मंदिर समिति को सौपेंगे।
0 टिप्पणियाँ