Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे में इंदौर के आवेश खान सेलेक्ट:कहा - इंदौर के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

 

इंदौर की श्रीनगर एक्सटेंशन की गलियों में कभी प्लास्टिक की बॉल से खेलने वाला आवेश ने टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है। आवेश खान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज रहे हैं। टीम इंडिया की अगली वन-डे और टी- 20 सीरीज वेस्टइंडीज के साथ होना है जिसका हिस्सा आवेश खान को भी बनाया गया है। वैसे, इंदौर ने अमय खुरासिया ओर नमन ओझा जैसे खिलाड़ी भी देश को दिए हैं, लेकिन हाल में चल रहे शॉर्ट क्रिकेट के जुनून के बीच शहर से एक साथ दो खिलाड़ियों के सिलेक्शन ने एक बार फिर इंदौर का नाम भारत के नक्शे पर ला दिया है।

BCCI का ट्वीट
BCCI का ट्वीट

न्यूजीलैंड से टी-20 मुकाबले के बाद अब इंदौर के रहने वाले आवेश खान वेस्टइंडीज दौरे पर भी दिखाई देंगे अभी साउथ अफ्रीका गई भारतीय क्रिकेट टीम में इंदौर के वेंकटेश अय्यर को मौका मिला था लेकिन वेस्टइंडीज दौरे में उन्हें ड्रॉप किया गया है। आवेश का नाम आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के बॉलर के तौर पर उभर कर सामना आया था। इसके बाद सिलेक्टर की नजर लगातार आवेश खान पर थी। लिहाजा अब फरवरी में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी- 20 व वन-डे सीरीज के लिए भी आवेश का सिलेक्शन किया गया है।

IPL में चयन के दौरान घर में मना था जश्न
IPL में चयन के दौरान घर में मना था जश्न

आईपीएल में बैट्समेंन वेंक्टेंश अय्यर और आवेश के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल के बाद इंडियन टीम में शामिल होने का मौका मिला था। हालांकि,आवेश को प्लेयिंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी। वेंक्टेंस को हाल ही में हुई साऊथ अफ्रिका के साथ हुई सीरिज में दो बार खेलने का मौका मिला था लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं होने की वजह से वेंक्टेंश वेस्टइंडीज सीरिज में वन-डे मैच में जगह नहीं बना पाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ