इंदौर:जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का अन्तिम ग्राम रमजानखेड़ी के समीप गंभीर नदी पर विधिवत निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। गंभीर नदी पर बनने वाले रमजानखेड़ी बैराज कम काजवे परियोजना के निर्माण से तीन तहसील क्रमश: उज्जैन, सांवेर एवं देपालपुर तहसील के ग्राम जुड़ सकेंगे। परियोजना के निर्माण से 315 हेक्टेयर क्षेत्र में आसपास के ग्रामीणजन अपने खेतों में सिंचाई भी कर सकेंगे। योजना की प्रशासकीय स्वीकृति जल संसाधन विभाग के द्वारा पांच करोड़ 17 लाख से अधिक की राशि प्रदान की गई है।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भूमि पूजन कार्य के प्रारम्भ में क्षेत्र के ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन की बुनियाद शिक्षा होती है। ऐसे जुझारू उच्च शिक्षा मंत्री के प्रयास से उक्त बैराज बन रहा है। क्षेत्रवासियों के लिये कर्मठ जनप्रतिनिधि के मिलने से विकास के काम अनिवार्य रूप से होते हैं। इसी तरह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का अन्तिम ग्राम रमजानखेड़ी पहुंचने के लिये सांवेर विधानसभा क्षेत्र एवं देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव होते हुए आना पड़ता था। बैराज के बन जाने से क्षेत्रवासियों को अब लंबा रास्ता न चलते हुए सीधे अपने गन्तव्य की ओर पहुंच सकेंगे। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बैराज का कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य की समय-सीमा भी निर्धारित कर 90 दिन के बाद कार्य पूरा होने पर दोनों मंत्रियों के द्वारा लोकार्पण का कार्यक्रम रखा जायेगा। समय-सीमा में कार्य पूर्ण होने पर अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को ग्रामीणों के बीच सम्मानित भी किया जायेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि उनके थोड़े-से प्रयास से जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने आसानी से बैराज की स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारम्भ हो गया है। बैराज निर्माण से एक पवित्र कार्य पूर्ण होगा और इसमें लगभग 84 मिलीयन घन मीटर पानी एकत्रित होगा, जिससे जलस्तर बढ़ेगा, वहीं आसपास के किसानों को खेती में सिंचाई, पीने के पानी की व्यवस्था एवं पशुओं को पानी आसानी से मिल सकेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि क्षेत्र में नर्मदा का पानी आने से सबदूर किसानों में समृद्धि आई है। इसी तरह बैराज के बन जाने से और अधिक फायदे होंगे। डेम के बनने से रमजाखेड़ी ग्राम के आसपास की अन्य विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों को लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन तहसील अन्तर्गत मुख्यालय से 35 किमी की दूरी पर रमजानखेड़ी ग्राम के निकट जल संसाधन विभाग द्वारा गंभीर नदी पर बैराज कम काजवे परियोजना का निर्माण होगा। रमजाखेड़ी कम काजवे योजना अन्तर्गत 54.67 मीटर लम्बाई के बैराज सहित कुल 183.06 मीटर के बैराज कम काजवे का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। बैराज की अधिकतम ऊंचाई पांच मीटर तथा टॉप पर छह मीटर चौड़ाई में सीसी रोड का निर्माण किया जायेगा। योजना अन्तर्गत आठ नग गेट 1.80 मीटर गुणा 3.50 मीटर के लगाये जायेंगे। योजना का अनुबंध 452 लाख का नईदिल्ली की एजेन्सी मेसर्स गोपी कॉन्ट्रेक्ट को प्राप्त हुआ है। इस आशय की जानकारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा दी गई।
मंत्रीद्वय ने निर्माण कार्य में आने वाली प्रायवेट जमीन देने वाले कृषक श्री बालूसिंह पिता अंबाराम आंजना एवं भरत पिता रामचंद्र आंजना को सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का ग्रामीणजनों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री केजी सिंह ने बैराज की विस्तृत जानकारी दी। स्वागत भाषण श्री रणजीतसिंह आंजना ने दिया। इस अवसर पर सर्वश्री गंगाराम पटेल, नारायणसिंह पटेल, हाकमसिंह, बहादुरसिंह, दिलीपसिंह चौधरी आदि ग्रामीणजन, जल संसाधन, राजस्व विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ