Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि अंतरित

इंदौर:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना  के स्वीकृत आवासों के परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र तथा प्रथम किश्त की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। इंदौर जिले में यह वीडियो कॉफ्रेसिंग जनपद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी दिखाई गई। इस अवसर पर इंदौर के देपालपुर में सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंदौर जिले में कुल 7 हजार 465 हितग्राही लाभान्वित हुये।

            सबको आवास 2024 अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 3.50 लाख नवीन आवासो की स्वीकृति एवं हितग्राहियो को आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त का वितरण प्रदेश स्तर से किया। इसके अन्तर्गत जनपद पंचायत देपालपुर में भी पूर्व वर्षों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत लाभाविन्त कुल हितग्राही 1467 थेजिन्हे आज ग्राम पंचायत स्तर एवं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बधाई पत्र का वितरण किया गया। जिसमें जनपद पंचायत स्तर के कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानी ने 60 हितग्राहियो को बधाई पत्र वितरण कर उपस्थित हितग्राहियो से आवास के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। शेष हितग्राहियो को भी विभिन्न ग्राम पंचायतो के माध्यम से भी आवास बधाई पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अजय आहुजाश्री गोपाल कटेश्रिया,‍ श्री चिन्टू वर्माश्रीमती प्रेमलता डाबीश्री कृपारामजी सोलंकीश्री राणाजीश्री रामचन्द्रजी पटेलश्री अनिल धाकड़  एवं श्री राजू मेढ़ा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ