Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पॉलिथीन के जगह कपड़े के थेले को प्रोत्साहित करने के लिये कलेक्टर की अनूठी पहल


इंदौर शहर में पर्यावरण सुधार के लिए पॉलिथीन की जगह कपड़े के थेले को प्रोत्साहित करने के लिये अभिनव प्रयास किये जा रहे है। इसके लिये मैं हूँ झोलाधारी इंदौरी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पॉलिथीन के जगह कपड़े के थेले को प्रोत्साहित करने के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अनूठी पहल की है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने उस समय सबको अचंभित कर दिया जब वे स्वयं सिलाई मशीन पर बैठे और स्वयं कपड़े का झोला सिलने लगे। उन्होंने यह कार्य कर नागरिकों को यह संदेश कि वे पॉलिथीन की जगह कपड़े का झोला उपयोग में लाये। कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानी ने भी स्वयं अपने हाथों से कपड़ा काटकर उससे झोला तैयार किया। इस अवसर पर  संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मानगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने भी सिलाई मशीन से झोले की सिलाई की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ