इंदौर:निर्माण श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा तथा उनकी कार्यदशा में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार नियोजन तथा सेवा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के माध्यम से श्रमिकों का पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने के लिए शासन के सभी निर्माण विभागों निर्देश जारी किये गये हैं।
उद्देश्य की पूर्ति के लिए भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम 1996 के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों की सम्पूर्ण लागत के एक प्रतिशत उपकर की वसूली का प्रावधान किया गया है। भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में भवनों, मार्गों, सड़कों, रेल पथों, ट्राम-पथों, हवाई मैदानों, सिंचाई, जल निकास, तटबंध, विद्युत के उत्पादन परिषण और वितरण, तेल और गैस प्रतिष्ठानों, विद्युत लाईनों, टेलीफोन लाईनों, बांधों, नहरों, जलाशयों, सुरगों, पुलों,जल सेतुओं, पाईपलाईनों, मीनारों, का निर्माण, ऐसे समस्त विभाग जिनके अंतर्गत किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य जारी है, उपकर अधिनियम के अनुसार निर्माण कार्य की निर्माण लागत पर एक प्रतिशत उपकर की राशि सचिव, म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल के नाम से क्रॉस डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त करने अथवा ऑनलाईन गेटवे http://labour.mp.gov.in./
0 टिप्पणियाँ