Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नागपुर की तर्ज पर इंदौर में भी थ्री लेयर मेट्रो चलाने के प्रस्ताव को जल्द गति मिलने जा रही है

 

नागपुर की तर्ज पर इंदौर में भी थ्री लेयर मेट्रो चलाने के प्रस्ताव को जल्द गति मिलने जा रही है। एबी रोड पर थ्री लेयर एलिवेटेड मेट्रो के प्रस्ताव पर अब काम शुरू हाेगा। 2 फरवरी से सर्वे शुरू होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी। नागपुर सहित देशभर में मेट्रो के अध्‍ययन के बाद इंदौर में थ्री लेयर मेट्रो चलाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश अफसराें काे दिए गए थे।

इस पूरे प्राेजेक्ट की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ली थी। उन्हाेंने ही एक समाराेह में मंच से सर्वे की घोषणा की थी। यही नहीं, कुछ समय पूर्व मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन की एमडी के साथ जनप्रतिनिधियाें की बैठक में महू से देवास नाका तक थ्री-लेयर मेट्रो चलाने के प्रस्ताव पर लंबी चर्चा हुई थी। अगर यह प्राेजेक्ट आगे बढ़ता है ताे इसमें सड़क के ऊपर एलिवेटेड ब्रिज रहेगा और उससे ऊपर मेट्रो चलेगी।

पहले फेज में राजीव गांधी चाैराहे से देवास नाका तक की डीपीआर

इस प्राेजेक्ट के तहत पहले फेज में राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे से देवास नाका तक 3 लेयर एलिवेटेड मेट्रो ब्रिज की डीपीआर बनाई जाएगी। दूसरे चरण में इंदौर से महू और इंदौर से उज्जैन के लिए भी मेट्रो चलाने की मांग पर अमल शुरू हाे सकता है।

इसलिए पड़ी जरूरत

दरअसल इंदौर में जनसंख्या घनत्व के लिहाज से वाहन कई गुना ज्यादा हैं। प्राेजेक्ट के तहत नीचे सड़क पर पहले की तरह सामान्य ट्रैफिक चलता रहेगा। इसके ऊपर एलिवेटेड ब्रिज और उसके भी ऊपर मेट्रो चलाई जाएगी। इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यही नहीं सड़क पर बोझ काफी कम होगा। इससे जाम से मुक्ति मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ