मंत्री सिलावट ने किया निरीक्षण।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार काे तलावली चांदा में 2 करोड़ 40 लाख की लागत से विकसित किए जा रहे तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसराें से कहा कि गरमी में पानी की दिक्कत न हाे, इसके लिए तालाब का काम तेजी से कराया जाए।
इसका सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार करने के अलावा गहराई भी बढ़ाई जा रही। इसके विकसित होने से आसपास के क्षेत्र में भी जल की उपलब्धता रहेगी। भूमिगत जल स्तर भी बढ़ेगा। सिलावट ने मीडिया से कहा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल की उपलब्धता पर विशेष प्राेजेक्ट के तहत काम हाे रहे हैं।
170 गांवों में नल के जरिए सीधे पहुंच सकेगा जल
सिलावट ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का अभियान भी चलाया जा रहा है। 170 गांवों की योजना बनाकर उस पर काम प्रारंभ कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ