आजादी के अमृत महोत्सव एवं "आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की ओर खादी ग्रामोद्योग के बढ़ते कदम'' थीम पर वर्ष 2022 के तैयार कैलेण्डर का विमोचन अध्यक्ष मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री जितेन्द्र लिटोरिया द्वारा भोपाल हाट में किया गया। कैलेण्डर में खादी, ग्रामोद्योग, विंध्या-वैली एवं कबीरा वस्त्र संबंधित एवं बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारियों का समावेश किया गया है।
भोपाल हाट, भोपाल में आयोजित खादी मेले में 11 राज्यों के खादी, ग्रामोद्योग, रेशम, चर्म, माटी-शिल्प, विंध्या-वैली एवं जूट के विभिन्न उत्पाद आकर्षक डिस्काउंट पर 4 फरवरी, 2022 तक उपलब्ध हैं। साथ ही आगंतुकों के लिये प्रदर्शनी में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ