जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। सीएम ने यह बातचीत कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मरीजों और इस बीमारी से निपटने के लिए जिला स्तर पर की गई तैयारी की समीक्षा करने के लिए की।
सीएम ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से ऑक्सीजन बेड की तैयारी, ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, सरकारी और निजी अस्पतालों में व्यवस्था, मेन पॉवर, इंसीडेंट कमांडरों की तैयारियों, बॉर्डर से आने-जाने वाले वाहनों एवं लोगों की निगरानी, टेलीमेडिसिन आदि की तैयारी को लेकर सवाल-जवाब किए।
इस दौरान जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधायक मदन सिंह कुशवाहा ने सीएम से पूछा कि अगर मरीज बढ़ते हैं तो हम तैयारी को लेकर जिला स्तर पर निर्णय ले सकते हैं या फिर भोपाल से जारी होने वाली गाइड लाइन के आधार पर ही ग्राउंड पर काम किए जाएंगे।
इस पर सीएम ने कहा कि प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी अपने-अपने जिलों में निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। जिले की जरूरत के हिसाब से यह कमेटी निर्णय ले सकती है। इंदौर से वीसी के जरिए जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी इस बैठक में जुड़े थे।
सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे सोमवार से कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करना शुरू कर दें और अब टीमों को ग्राउंड पर उतारें। क्योंकि अब यह तेजी से फैलना शुरू हो गया है।
0 टिप्पणियाँ