Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अश्लील हरकत करने का मामला:बेटियों ने जिस बदमाश को पकड़वाया उसका केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा

बस स्टॉप पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले बदमाश के खिलाफ पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाएगी, ताकि उसे जल्दी सजा मिलेे। आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के सामान्य वीडियो मिले हैं। वह राह चलती लड़कियों के चोरी से वीडियो बना लेता था। इसके अलवा कई अश्लील वीडियो भी मिले हैं।

शुक्रवार को एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे, जूनी इंदौर टीआई अभय नेमा और एसआई अनिला पाराशर कॉलेज पहुंचे। यहां नुक्कड़ सभा के माध्यम से विधि और प्रक्रिया संबंधी समझाइश दी। चौबे ने छात्राओं से कहा कि अब चुप मत रहो। शोर मचाकर, सबूत जुटाकर या शिकायत करके बदमाशों को पकड़वाना चाहिए।

शिकायतें करें, आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा

एडीसीपी ने छात्राओं से कहा कि आपके साथ भी कोई हरकत करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके लिए थाने में, डायल 100 नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर पर वी केयर फॉर यू पर या अन्य पुलिस अधिकारियों के नंबर पर जानकारी दी जा सकती है। इसमें आपका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

साथ ही छात्राओं को बताया कि महिला के साथ उसकी मर्यादा के विपरीत और इच्छा के बिना किया गया कोई भी कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। अतः छेड़छाड़, पीछा करना, घूरना, सोशल मीडिया पर ट्रैक करना, फोन लगाना, इशारों में बात करना, अश्लील प्रदर्शन करना सभी अपराध है। शिकायत करने वाली पीड़िताओं के बयान भी बंद कमरे में महिला पुलिस अधिकारी ही लेती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ