इंदौर। मारुति नंदन बालाजी सेवा संस्थान द्वारा 29 जनवरी 2022 को शाम 4:00 बजे ट्राईसायकल, आंगनवाड़ी बच्चों को कॉपी-किताबें, कंबल एवं मास्क का नि:शुल्क वितरण समारोह आयोजित किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष एवं संस्थापक रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन मशीनें, ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल बेड आदि में सहयोग करने वाले समाजसेवियों का अभिनन्दन भी किया जाएगा। कार्यक्रम संस्था कार्यालय 138/47, भगवानदीन नगर, सपना संगीता सिनेमा के पीछे इंदौर पर आयोजित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ