इंदौर से 40 किलोमीटर दूर देपालपुर क्षेत्र में किराना व्यापारी के घर गुंडों ने महिला की हत्या कर दी। बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे। घर में मौजूद व्यापारी की पत्नी ने विरोध किया, तो उसका गला रेत दिया। वारदात के समय व्यापारी दूसरे गांव गया था। लौटा तो खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घर में रखे रुपए और सोने--चांदी के गहने गायब थे। घटना शुक्रवार को देर शाम की है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हत्यारों की तलाश कर रही है।
देपालपुर टीआई मीना करनावत ने बताया कि मृतका दाखाबाई पति शांतिलाल जैन निवासी बेटमा रोड है। पति-पत्नी घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार देर शाम शांतिलाल किसी काम से दूसरे गांव गए थे। पत्नी दाखा बाई घर में अकेली थी। पति देर शाम घर लौटा, तो पत्नी की खून सनी लाश घर में देखी। इसके बादपुलिस को खबर की। मौके पर सब इंस्पेक्टर हरेंद्र यादव समेत एफएसएल की टीम भी पहुंची थी।
बदमाश घर में रखे 25 हजार रुपए और सोने का मंगलसूत्र भी ले गए। बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि दुकान पर आने वाले किसी व्यक्ति ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस वीडियो फुटेज से ढूंढ रही है। फुटेज में नकाब में दिख रहा है। पुलिस ने उसकी चाल और हाव-भाव के आधार पर वीडियो फुटेज में से जानकारी निकाली है।
0 टिप्पणियाँ