Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शत-शत नमन प्रोग्राम में शहीदों के परिजन का सम्मान

 

'आजादी का अमृत महोत्सव' में एनसीसी द्वारा "शहीदों को शत-शत नमन" कार्यक्रम कर शहीदों के परिजन का पूरे देश में सम्मान किया जा रहा है । इसी श्रंखला में भोपाल वन एमपी  सीटीआर-1 ने तीन शहिदों ग्रेनेडियर तेज सिंह, कैप्टन देवाशीष शर्मा और ग्रेनेडियर दिलीप सिंह लिंगवाल के परिवार को स्मृति-चिह्न देकर सम्मान किया। 

ग्रेनेडियर तेज सिंह 1971 के युद्ध में एक हमलावर टुकड़ी का हिस्सा थे और बहादुरी से लड़ते हुए उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कैप्टन देवाशीष शर्मा 1994 में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे एक ऑपेरशन का हिस्सा थे। उन्होंने खुद गंभीर रूप से घायल होने पर भी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने साथियों को उपचार देकर सुरक्षित निकाला और खुद आने प्राणों की बली दे गए। इस वीरता के लिये उन्हें कीर्ति चक्र से समानित किया गया। इसी तरह ग्रेनेडियर दिलीप सिंह लिंगवाल ने 3 ग्रेनेडियर्स में लाइन ऑफ कन्ट्रोल पर मातृ-भूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ